पापड़ की सब्जी (papad ki sabzi recipe in Hindi)

Dharshna
Dharshna @cook_32036358
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
तीन
  1. 1 कपभुना हुआ बेसन
  2. 2टमाटर
  3. 1पापड़
  4. 1चुटकीभर राई दाना
  5. 1चुटकीभर जीरा
  6. 1चुटकीभर हींग
  7. 2प्याज बारीक कटी हुई
  8. 1शिमला मिर्च
  9. आवश्यकतानुसारलहसुन का पेस्ट
  10. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    सब से पहले तेल डाल कर उस में जीरा राई करी लीफ और हींग डाल डे फिर लहसुन हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर भून ले।और टमाटर डाल जर भून लें।

  2. 2

    फिर ड्राई मसले डाल कर भून ले १/२, शिमला मिर्च लंबी कट करी हुए एड करे और बेसन डाल कर २ मिनट

  3. 3

    और भून ले और धीरे धीरे पानी डालो और थिक ग्रेवी हो जाए तब भूना पापड़ एड कर डे और गार्निश करे पापड़ और हरी धनिया से।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dharshna
Dharshna @cook_32036358
पर

Similar Recipes