चूरमा (churma recipe in Hindi)

Dhureety
Dhureety @cook_32053753
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटे
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामगेहूं का आटा
  2. 50 ग्रामसूजी
  3. 100 ग्रामघी
  4. 10-12बादाम
  5. 1/2 कपगोले का बुरादा
  6. 100 ग्रामखोया
  7. 200 ग्रामचीनी
  8. आवश्यकतानुसारघी तलने के लिए
  9. 1 (1/4 चम्मच)इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटे
  1. 1

    सबसे पहली सूजी, गेहूं का आटा और एक बड़े चम्मच घी डाल कर इसको अच्छे से मिला ले
    इसे पानी की सहायता से सख्त आटा गूथ ले।

  2. 2

    कढ़ाई में घी गर्म करें और इस आटे की छोटी-छोटी मठरिया बनाकर इसे तल लें।
    अब इन्हें ठंडा करने के लिए रख दें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में हल्का सा घी डालकर खोया को सुनहरा होने तक भून लें
    अब इसको एक को भी एक तरफ ठंडा होने के लिए रख दें

  4. 4

    बनी हुई मठरियों को मिक्सी में बारीक पीस लें।
    अब इस बारीक पिसे मिश्रण को एक बर्तन में निकाल लीजिए।

  5. 5

    अब इसमें भुना हुआ खोया, बारीक पिसी हुई चीनी कोमा बादाम की कतरन, इलायची पाउडर, खरबूजे की गिरी और घी डालकर उसे हाथों से मसाले और इसे अच्छे से मिक्स कर लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dhureety
Dhureety @cook_32053753
पर

Similar Recipes