ओट्स चीला विथ सो मच वेजिटेबल

Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989

ओट्स चीला विथ सो मच वेजिटेबल

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरी, ओट्स
  2. 1 शिमला मिर्च,
  3. 2गाजर,
  4. 1 इंच अदरक,
  5. 2प्याज
  6. 2 टमाटर,
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 1/2छोटी चम्मच,चाट मसाला
  9. 1/2छोटी चम्मच,काला नमक ,
  10. 1/2छोटी चम्मच, काली मिर्च
  11. आवश्यकतानुसार घी
  12. आवश्यकतानुसारसूजी या बेसन ऑप्शनल है।
  13. 1 पैकेट मैगी मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ओट्स को हाथों से क्रश कर दे फिर उसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर उसे शोक होने के लिए रखें कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए रखें तब तक दूसरी तरफ आप प्याज़ गाजर शिमला मिर्च टमाटर को बारीक काट लें और अदरक को भी कद्दूकस कर लें जब सारे सब्जियों कट जाए तब ओट्स में सारी सब्जियों को मिलाएं इसमें काली नमक चाट मसाला काली मिर्च पाउडर और आवश्यकता अनुसार नमक और मैगी मसाला डालें मैंने इसमें नमक स्किप किया है आप चाहे तो नमक स्किप करें या ले यह टोटली आपकी मर्जी है

  2. 2

    अब गैस को ऑन करें और पैन को गर्म होने दे जब पैन अच्छे से गर्म हो जाए तब आप इसमें एक टेबल स्पून के जितना घी को ग्रेसिंग बरस से गिरीश करें इसमें कोई भी ऑयल यूज कर सकते हैं यह आपकी मर्जी है मैंने बिल्कुल ही हेल्थी चिला बनाया है इसलिए मैंने कोई भी ऑयल यूज़ नहीं किया घर का प्योर देसी घी बस स्टार्टिंग में 1 से 2 चीले पर ग्रीस किया है अब एक चम्मच के सहारे से बैटर को चिले के आकार में फैलाएं और दो से 3 मिनट तक पकने दें जब देखे चिला एक साइड से पक गई है तब उसे हल्के हाथों से आराम से चिला को पलट दे

  3. 3

    अब गैस को मीडियम टू हाईफ्लैम पर रखें और दूसरी तरफ भी अच्छे से चिला को सेके अगर आप चाहे तो बैटर में हरी धनिया पत्ती भी डाल सकते हैं इससे स्वाद और अच्छी आती है तो लीजिए गरमा-गरम हेल्थी वेज चीला रेडी है आप इसे किसी भी चटनी या सॉस के साथ में गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989
पर

कमैंट्स

Similar Recipes