सामग्री

  1. 1 कपभीगी चना दाल
  2. 2-3बारीक कटी हरी मिर्च
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 (1/4 कप)बेसन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1बारी कटा प्याज
  7. 1 चम्मचखटाई
  8. 8-10कड़ी पत्ता
  9. आवश्कतानुसार तलने के लिए तेल
  10. 1 इंचअदरक का टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक मिक्सी जार में चना दाल अदरक हरी मिर्च और जीरा डालकर दरदरा पीस लें।

  2. 2

    हां बेटा में दाल और सारे मसाले डालकर अच्छे से फेट ले।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और इनकी टिक्की बना कर डीप फ्राई करें

  4. 4

    गरमा गरम हरी चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

NamitaS
NamitaS @NamitaS6540
पर

Similar Recipes