चीज ब्रेड पिज्जा

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#CHW :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चीज ब्रेड पिज्जा बनाई हैं जो बच्चों को बहुत पसन्द होती हैं और कम समय में ,कम सामग्री में बन कर तैयार हो जाती हैं।

चीज ब्रेड पिज्जा

#CHW :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चीज ब्रेड पिज्जा बनाई हैं जो बच्चों को बहुत पसन्द होती हैं और कम समय में ,कम सामग्री में बन कर तैयार हो जाती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 1पैक ताजा ब्रेड
  2. 1प्याज बारीक कटी हुई
  3. मोजोरेला चीज आवस्यकता अनुसार
  4. 2-3 चम्मचहरी चटनी
  5. 1/2 कपटोमैटो केचप
  6. 2-3 चम्मचबारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  7. 1 चम्मचचिल्ली फलैकस
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  10. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च कुटा हुआ
  11. आवश्यकता अनुसार बटर

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाऊल में शिमला मिर्च,प्याज,नमक,चिल्ली फलैकस,चाट मसाला,टमाटर,काली मिर्च,एक चम्मच बटर डाल कर,इन सभी को अच्छी तरह से मिला ले और ब्रेड के टुकड़े पर बटर,टोमैटो केचप लगा कर मिश्रण को चम्मच से डाल कर फैला लें और ऊपर से ग्रेटेड़ चीज़ डाले और ऊपर से चिल्ली फलैकस,चाट मसाला और काली मिर्च छिडक कर,माइक्रो ओभन के ट्रे को ग्रीस कर लें फिर ब्रेड के टुकड़े को रख ले और प्री हिटेड़ ओवन में पांच मिनट के लिए180से200डिग्री से.मे पका लें।आप चाहें तो तवे पर बना ले।

  2. 2

    यह पिज्जा बच्चो को बहुत पसन्द आएगी और साथ ही बाजार की पिज्जा का एक अच्छा विकल्प है।

  3. 3

    इसे आप चाय के साथ भी परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes