चना दाल की पुड़ी।

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#May #W1 :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चना दाल से बनी पुड़ी बनाई हैं। जो (ईजी वे) कम समय में बन जाती हैं। दोस्तों अक्सर हम स्टफिग की फीलिंग तैयार करते हैं तो कुछ सामग्री बहुत जरूरी हो जाती हैं और हम उसके अभाव में बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते। जैसे धनिया पत्ता,हरी व लाल मिर्च,अदरख आदि। लेकिन दोस्तों आज की थीम के लिए बिल्कुल अलग तरीके से इन सारी सामग्री को डाले हुए बनाई,जो बहुत ही स्वादिष्ट हैं।

चना दाल की पुड़ी।

#May #W1 :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चना दाल से बनी पुड़ी बनाई हैं। जो (ईजी वे) कम समय में बन जाती हैं। दोस्तों अक्सर हम स्टफिग की फीलिंग तैयार करते हैं तो कुछ सामग्री बहुत जरूरी हो जाती हैं और हम उसके अभाव में बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते। जैसे धनिया पत्ता,हरी व लाल मिर्च,अदरख आदि। लेकिन दोस्तों आज की थीम के लिए बिल्कुल अलग तरीके से इन सारी सामग्री को डाले हुए बनाई,जो बहुत ही स्वादिष्ट हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 1 किलोगेहूं की आटा
  2. 200ग्रा म चना की दाल
  3. 1 चम्मचदरदरा कुटा हुआ गोल्की
  4. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  6. 1 चम्मचकलौंजी
  7. नमक स्वादानुसार
  8. रिफाइंड ऑयल आवस्यकता अनुसार
  9. 1 चम्मचहल्दी पावडर

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गेहूं की आटा में नमक और मोयन डाल कर सख्त आटा लगा ले।
    अब चना की दाल में हल्दी,हींग और नमक डाल कर उबालें। ठंडी होने पर मिक्सी में पीस लें।अब गोल्की और जीरा पाउडर मिला लें।अब स्टफिग के लिए चना दाल की मिश्रण बिलकुल तैयार हैं। अब छोटी लोई बना कर मिश्रण को भर कर हल्की हाथों से बेल ले।

  2. 2

    अब मिडीयम टू हाई फलेम में कराही में रिफाइंड ऑयल गर्म करें और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तले।

  3. 3

    चना की दाल की पुड़िया बन कर तैयार हो गए हैं इसे गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes