मिक्स सब्जी

Harsh rajput
Harsh rajput @Harshr
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1बाउल मिली जुली सब्जी
  2. 2टमाटर कटे हुए
  3. 1प्याज बड़ा,कटा हुआ
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचमिर्च पीसी
  6. 1/4 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. आवश्यकतानुसार तेल
  9. आवश्यकतानुसार पानी
  10. 1/4 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मिली जुली सब्जी को छोटे टुकड़ों में काट कर धोएं.अब आंच पर कड़ाही रखकर तेल डालें जीरा चटकाकर प्याजडालें,भुन जाने पर टमाटर डालकर भूनें,सभी मसाले डालकर चम्मच से मिलाएं सभी भुन जाने पर मिली जुली सब्जियां डालकर थोड़ा भूनें.थोड़ा सा पानी डालकर कड़ाही को ढक दें.

  2. 2

    पांच मिनट बाद मसालेदार मिक्स वेज,पेश करने के लिए तैयार है.मसालेदार मिक्स वेज पराठा,पूरी या दाल-भात,किसी के साथ भी खाई जा सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsh rajput
पर

कमैंट्स

Similar Recipes