स्वादिष्ट पनीर ठेचा

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#CA2025
#Week6
#महाराष्ट्रीयनडिशपनीरठेचा

पनीर ठेचा एक स्वादिष्ट रेसिपी है जो महाराष्ट्र की पारंपरिक डिश है , जिसमें ठेचा यानी की चटनी को पनीर के साथ मिलाकर बनाया जाता है। तीखी हरी मिर्च, लहसुन और मूंगफली के अदभुत मेल के साथ पनीर का मुलायम स्वाद इसे हर किसी के लिए खास बनाता है

पनीर ठेचा की दीवानी है मलाइका अरोड़ा, आपने भी इसे एक बार चखा तो दाल सब्जी का स्वाद नहीं आएगा रास, तो जल्दी से नोट कर लीजिए रेसिपी और एक बार इस रेसिपी को ट्राई जरूर करें अगर आपको पनीर ठेचा खाना पसंद है

स्वादिष्ट पनीर ठेचा

#CA2025
#Week6
#महाराष्ट्रीयनडिशपनीरठेचा

पनीर ठेचा एक स्वादिष्ट रेसिपी है जो महाराष्ट्र की पारंपरिक डिश है , जिसमें ठेचा यानी की चटनी को पनीर के साथ मिलाकर बनाया जाता है। तीखी हरी मिर्च, लहसुन और मूंगफली के अदभुत मेल के साथ पनीर का मुलायम स्वाद इसे हर किसी के लिए खास बनाता है

पनीर ठेचा की दीवानी है मलाइका अरोड़ा, आपने भी इसे एक बार चखा तो दाल सब्जी का स्वाद नहीं आएगा रास, तो जल्दी से नोट कर लीजिए रेसिपी और एक बार इस रेसिपी को ट्राई जरूर करें अगर आपको पनीर ठेचा खाना पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25_30 मिनट
3 व्यक्ति
  1. 350 ग्रामपनीर
  2. 1छोटी कटोरी मूंगफली
  3. 2 चम्मचतिल
  4. 6_7 हरी मिर्च
  5. 14_15 लहसुन की कलियां
  6. 1नींबू का रस
  7. 2_3 चम्मच घी या बटर
  8. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  9. 2 कटोरीहरा धनिया
  10. 1 कटोरीहरे धनिए की चटनी और सॉस

कुकिंग निर्देश

25_30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पनीर ठेचा बनाने के लिए सारी सामग्री को निकाल लेंगे और फिर पनीर को अच्छी तरह से धोकर चौकोर क्यूब्स में काट लेंगे हरी मिर्च और धनिया को भी अच्छी तरह से धो लेंगे

  2. 2

    अब हम एक पैन लेंगे और उसमें मूंगफली को ड्राई रोस्ट करेंगे मूंगफली ड्राई रोस्ट हो जाए तब हम इसमें लहसुन डालेंगे और हरी मिर्च और तिल डालेंगे और इन्हें भी बिल्कुल धीमी आंच पर अच्छे दो से तीन मिनट रोस्ट करेंगे

  3. 3
  4. 4

    हां सबके रोस्ट होने के बाद हम इसमें हरा धनिया भी डंठल समेत डालेंगे और उसे भी 2 मिनट रोस्ट कर लेंगे फिर हम गैस बंद कर देंगे और इन सारी सामग्री को हम ठंडा होने देंगे आप चाहे तो इसे ठंडा करने के बाद मिक्सी में ग्राइंड करे या फिर आप इसे अदरक कूटने वाले में भी कोर्सली कूट सकते हो,पर मैंने इसे मिक्सी में ही पीसा है बहुत ज्यादा पतला पेस्ट नहीं बनाना है हमें इसे थोड़ा सा दरदरा ही रखना है

  5. 5

    इसमें ही हमें नमक और नींबू का रस भी डालना है और फिर सबको पीसकर इसका एक मिश्रण बनाना है और इसमें हम पनीर के क्यूब्स को डाल कर कोट करेंगे और फिर पैन में एक चम्मच घी डालकर इन्हें रोस्ट कर लेंगे

  6. 6
  7. 7

    एक साइड सिकने पर हम दूसरी साइड भी पलट कर इन्हें सेकलेंगे और फिर इसे हरे धनिए की चटपटी चटनी और सॉस के साथ सर्व करेंगे यह बहुत ही स्वादिष्ट बनता है तो आप भी इसे जरूर ट्राई करें😋👌👌❤️

  8. 8

    तो लीजिए हमारा स्वादिष्ट मजेदार पनीर ठेचा बनकर तैयार है 😋😋❤️

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes