पनीर अदरकी

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra

#family #yum
"पनीर अदरकी "एक मिडीयम स्पाइसी डिश है जिसे बहुत सारी अदरक ओर अन्य मसालो के साथ बनाया जो स्वाद ओर फ्लेवर को लिए एक बहोत स्वादिष्ट डिश है ,लच्छा पराठा ओर रोटी के साथ इस जायकेदार डिश का आनंद ले..

पनीर अदरकी

#family #yum
"पनीर अदरकी "एक मिडीयम स्पाइसी डिश है जिसे बहुत सारी अदरक ओर अन्य मसालो के साथ बनाया जो स्वाद ओर फ्लेवर को लिए एक बहोत स्वादिष्ट डिश है ,लच्छा पराठा ओर रोटी के साथ इस जायकेदार डिश का आनंद ले..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनीट
4 सर्विंग
  1. 300ग्राम पनीर
  2. 50ग्राम अदरक
  3. 2प्याज
  4. 1-2बारीक कटी हरिमिर्च
  5. 6-7लहसुन की कलिया
  6. 1चम्मच जीरा
  7. 1चम्मच सौफ
  8. 1चम्मच राई
  9. 1दालचिनी की स्टिक
  10. 2-3लौंग
  11. 2चम्मच लालमिर्च पावडर
  12. 2चम्मच धनिया पावडर
  13. 1/2चम्मच हल्दी पावडर
  14. 1चम्मच कसूरी मेथी
  15. 1चम्मच गरम मसाला पावडर
  16. 1चम्मच टोमेटो सॉस
  17. 1/4कप टमाटर की प्यूरी
  18. 1निम्बू का रस
  19. 2बड़े चम्मच क्रीम/मलाई
  20. 2बड़े चम्मच तेल
  21. नमक स्वाद के अनुसार

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनीट
  1. 1

    पनीर को पहले मिडीयम साइज़ के कयूब में काट ले

  2. 2

    एक पेन में 1 चम्मच तेल गर्म करे फिर उसमे जीरा,राई,सौफ,दालचिनी की स्टिक ओर लौंग डाल कर भुने,अब बारीक कटी अदरक डाल कर 3-4 मिनीट भून ले फिर उसमें निम्बू का रस मिलाये ओर गैस बन्द कर दे ओर थोड़ा ठंडा होने पर मिक्सर में पीस कर पेस्ट बनाले

  3. 3

    अब एक अलग पेन में तेल गर्म करे फिर उसमे बारिक कटी हरिमिर्च ओर बारीक कटी लहसुन डाल कर भुने

  4. 4

    अब प्याज का पेस्ट डाले ओर भुने
    अब लालमिर्च पावडर,हल्दी पावडर,धनिया पावडरओर गरम मसाला पावडर डाल कर 4-5 मिनीट तक भुने

  5. 5

    अब टोमेटो सॉस ओर टमाटर की प्यूरी डाले ओर अच्छे से मिक्स करे फिर अदरक का मिक्सर में पीस कर जो पेस्ट बनाया था वो डाले ओर भुने

  6. 6

    अब पनीर डाले ओर नमक डाल कर अच्छे से चलाये
    अब कसूरी मेथी ओर क्रीम डाल कर मिक्स करे

  7. 7

    अब थोड़ा पानी डाल कर 5-7 मिनीट तक कम आँच ओर पकाये

  8. 8

    लीजिये पनीर अदरकी तैयार है

  9. 9

    अदरक के जुलियन्स से गर्मिश करे ओर लच्छा पराठे या रोटी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
पर

कमैंट्स (6)

Similar Recipes