सोया सैंडविच

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#PC
सोया चंक सेहत के लिए बहुत ही लाभ दायक होते है इसमें कई तरह की विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं और प्रोटीन से भरपूर होते है।ये ब्रेन हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छे होते है।

सोया सैंडविच

#PC
सोया चंक सेहत के लिए बहुत ही लाभ दायक होते है इसमें कई तरह की विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं और प्रोटीन से भरपूर होते है।ये ब्रेन हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छे होते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिंट
3 लोग
  1. 1पैकेट सोया चंक
  2. 2 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  3. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  4. 2छोटे चम्मच चाट मसाला
  5. 6हरी मिर्च
  6. 1मुट्ठी हरी धनिया
  7. 1 छोटा चम्मचनमक
  8. 8ब्रेड स्लाइस
  9. 4चीज़ की शीट

कुकिंग निर्देश

20 मिंट
  1. 1

    सोया चंक को उबाल कर ठंडा होने के बाद उसका एक्स्ट्रा पानी निकल ले

  2. 2

    मिक्सी जार में उबले सोया,साबुत धनिया,हरी मिर्च,हरी धनिया, चाट मसाला,नमक डालकर दर दरा पीस ले

  3. 3

    पैन में तेल डालकर गरम होने के बाद पीसा हुआ सोया डालकर 5 मिंट के लिए फ्राई होने दे

  4. 4

    ब्रेड के स्लाइस पर मेयोनेज़ लगा कर सोया का मिक्सचर लगा ले और चीज़ रकर दूसरी ब्रेड से कवर करले

  5. 5

    टोस्टर को बटर या घी से ग्रीस कर ले और ब्रेड को दोनों साइड से रोस्ट कर ले

  6. 6

    सोया सैंडविच को कट करके सर्व करे

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes