बिना लहसुन और प्याज़ का आलू दम

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

#CA2025
मेरी दादी जी बिना लहसुन और प्याज़ की सब्जी ही खातीं हैं। इसीलिए हमारे यहां उनके आने पर सात्विक भोजन ही बनता है। यह आलू दम दादी जी ने ही मुझे बनाना सिखाया है और उन्हें यह सब्जी बहुत पसंद है।

बिना लहसुन और प्याज़ का आलू दम

#CA2025
मेरी दादी जी बिना लहसुन और प्याज़ की सब्जी ही खातीं हैं। इसीलिए हमारे यहां उनके आने पर सात्विक भोजन ही बनता है। यह आलू दम दादी जी ने ही मुझे बनाना सिखाया है और उन्हें यह सब्जी बहुत पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 500 ग्रामछोटे छोटे उबले आलू,
  2. 3 बड़ा चम्मचतेल,
  3. 1 छोटा चम्मचजीरा,
  4. 2 छोटा चम्मचकद्दूकसअदरक,
  5. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर,
  6. 2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  7. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला,
  8. 2 छोटा चम्मचसब्जी मसाला,
  9. 2 छोटा चम्मचकिचन किंग मसाला,
  10. 2 छोटा चम्मचनमक,
  11. 2 छोटा चम्मचकसूरी मेथी,
  12. 3 बड़ा चम्मचफेटा हुआ दही,
  13. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया,

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उबले आलू को छीलकर उसके उपर फोर्क से सभी आलू पर छेद करें । एक मिक्सिंग बाउल में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सब्जी मसाला, किचन किंग मसाला और गरम मसाला डालकर मिलाएं इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी मिलाकर घोल बनाएं ।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गरम करें, उसमें उबले और छिले हुए आलूओं को डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। आलूओं को उसमें से निकाल कर अलग रखें ।

  3. 3

    बचे हुए गरम तेल में जीरा और, कद्दूकसअदरक डालकर मिलाएं, कुछ देर भुनने के बाद मसाला मिश्रण डालें ।

  4. 4

    मसाले अच्छी तरह से भुनने के बाद फेटा हुआ दही डालकर मिलाएं और चलाएं, नमक डालकर मिलाएं मसाला तेल छोड़े तक पकाएं ।

  5. 5

    1 1/2 कप पानी डालकर उबाल आने पर कसूरी मेथी डालकर मिलाएं, उबाल आने पर तले हुए आलू डालकर मिलाएं, 2-3 मिनट उबालें ।

  6. 6

    सर्विंग बाउल में निकाल कर हरा धनिया डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesAloo Dum Without Onion and Garlic