लेफ्ट ओवर राइस कटलेट

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#JFB
लेफ्ट ओवर राइस कटलेट बहुत स्वादिष्ट बनते हैं मैंने इसमें आलू, गाजर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डाल कर बनाया है जो बहुत स्वादिष्ट बने हैं आप भी ट्राई करके देखिए!

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबचे हुए चावल
  2. 1आलू
  3. 1गाजर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 टुकड़ाशिमला मिर्च
  6. 1 टेबल स्पूनराइस पाउडर
  7. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  8. 1 टेबल स्पूननमक
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  11. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  12. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  13. 1 कपब्रेड क्रैंप्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को मिक्सर में पीस लें आलू, गाजर को छिलका उतार लें ब्रेड क्रैंप्स बना लें

  2. 2

    अब गाजर और आलू को कद्दूकस करें शिमला मिर्च और हरी मिर्च को मिक्स करें

  3. 3

    फिर उसमें चावल मिक्स करें

  4. 4

    अब उसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च, नमक, अमचूर सब मसाले मिक्स करें फिर उसमें राइस फ्लोर औरकॉर्न फ्लोर मिक्स करें

  5. 5

    जब बन जाए तो कटलेट बनाएं और ब्रेड क्रैंप्स में डिप करें

  6. 6

    अब तेल गर्म करें और कटलेट फ्राई करें

  7. 7

    अब कटलेट धीमी आंच पर फ्राई करें

  8. 8

    जब फ्राई हो जाए तो उसको प्लेट में निकाल लें

  9. 9

    अब कटलेट्स को चटनी से सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes