राइस चीज़ बॉल्स विद चाइनीस ग्रेवी (rice cheese balls with chinese gravy recipe in hindi)

Monika Hawa
Monika Hawa @cook_26080536

#left
(लेफ्ट ओवर राइस से)

राइस चीज़ बॉल्स विद चाइनीस ग्रेवी (rice cheese balls with chinese gravy recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#left
(लेफ्ट ओवर राइस से)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कप लेफ्ट ओवर राइस
  2. 2 टेबलस्पून मैदा
  3. 3 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर
  4. 1 टीस्पून नमक
  5. 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  7. 1बारीक़ कटा प्याज
  8. 1बारीक़ कटा स्प्रिंग अनियन (हरे प्याज)
  9. 2 टीस्पून गार्लिक पेस्ट
  10. 1 टेबलस्पून हरा धनिया
  11. तेल
  12. स्टफ्फिंग के लिये :-
  13. 1/2कप मोजेरेला चीज़
  14. ग्रेवी के लिये :-
  15. 1 टेबलस्पून डार्क सोया सॉस
  16. 2 टेबलस्पून रेड चिली सॉस
  17. 2 टेबलस्पून ग्रीन चिली सॉस
  18. 3 टेबलस्पून टमेटो सॉस
  19. 2 टीस्पून हनी(शहद)
  20. 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर
  21. 1 टेबलस्पून बारीक़ कटे प्याज
  22. 1/2 टीस्पून गार्लिक पेस्ट
  23. 1 टेबलस्पून स्प्रिंग अनियन (ग्रीन लीव्स)
  24. 2 टीस्पून तेल

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बोवेल मे 1कप लेफ्ट ओवर राइस लेकर उसमे 2टेबल स्पून मैदा, 3टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर, 1टी स्पून नमक, 1/2टी स्पून रेड चिली पाउडर, 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर, थोड़े से बारीक़ कटे प्याज, थोड़े से स्प्रिंग अनियन(ग्रीन लीव्स)1टी स्पून गार्लिक पेस्ट, हरा धनिया डालकर अच्छे से मैश कर डाउ बना लेंगे |

  2. 2

    फिर हतेली पर तेल लगाकर इस डाउ की छोटी -2 बॉल्स बनाकर उन्हे बीच मे से दबाकर उसमे मोज़रेला चीज़ की स्टफ्फिंग कर, वपस अच्छे से बॉल्स बना लेंगे, बॉल्स बनाते समय ये ध्यान रखे की बॉल्स मे एक भी क्रैक ना रहे नहीं तो फ्राई करते समय चीज़ मेल्ट होकर बाहर आ जायेगा |

  3. 3

    फिर एक कड़ाई मे तेल डालकर उसे अच्छे से गर्म कर इन बॉल्स को डीप फ्राई (गोल्डन ब्राउन होने तक)करेंगे |फिर एक प्लेट में निकाल लेंगे|

  4. 4

    ग्रेवी :- एक कड़ाई मे 2टी स्पून तेल डालकर गर्म होने पर उसमे 1/2 टी स्पून गार्लिक पेस्ट, 1टेबल स्पून बारीक़ कटे प्याज, 1टेबल स्पून स्प्रिंग अनियन (ग्रीन लीव्स)डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनेगें| फिर इसमें 1टेबल स्पून डार्क सोया सॉस, 2टेबल स्पून रेड चिली सॉस, 2टेबल स्पून, ग्रीन चिली सॉस, 3टेबल स्पून टमेटो सॉस डालेंगे |

  5. 5

    फिर एक बाउल मे 1टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर लेकर उसे पानी से अच्छे से मिक्स करके इस ग्रेवी वाली कड़ाई मे डालेंगे और फिर इसमें 2टी स्पून हनी (शहद)डाल कर इसे अच्छे से मिक्स करेंगे |

  6. 6

    अगर हमारी ग्रेवी थोड़ी ज्यादा टाइट हो जाये तो इसमें थोड़ा पानी और डाल देंगें |

  7. 7

    अब हमारी ग्रेवी और राइस चीज़ बॉल्स बनकर बिलकुल त्यार है अब हम इसे एक प्लेट मे निकाल लेंगे |

  8. 8

    और ग्रेवी को प्लेट के बीच मे व बॉल्स मे टूथ पिक लगाकर बॉल्स को ग्रेवी के चारो तरफ प्लेट मे मे रखकर स्प्रिंग अनियन से गार्निश कर सर्व करेंगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Hawa
Monika Hawa @cook_26080536
पर

Similar Recipes