मटकी मिठाई mataki mithaai

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa

#FA
जन्माष्टमी स्पेशल मिठाई
यह मटकी मिठाई हमने मिल्क पाउडर और नारियल बुरादा से बनकर तैयार किया है यह मिठाई खाने में स्वाद से भरपूर है, यह हमने कान्हा जी के लिए बनाया है इसलिए इसे मटकी के रूप दे दि हु, ताकि देखने में सुंदर लगे

मटकी मिठाई mataki mithaai

#FA
जन्माष्टमी स्पेशल मिठाई
यह मटकी मिठाई हमने मिल्क पाउडर और नारियल बुरादा से बनकर तैयार किया है यह मिठाई खाने में स्वाद से भरपूर है, यह हमने कान्हा जी के लिए बनाया है इसलिए इसे मटकी के रूप दे दि हु, ताकि देखने में सुंदर लगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
दो लोग
  1. 1 कपनारियलबुरादा
  2. 1 कपमिल्क पाउडर
  3. 1/2 कपचीनी पिसा हुआ
  4. 1/2 कपदूध
  5. 1 चुटकीरेड फुट कलर
  6. 1 चुटकीग्रीन फूड कलर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री कोई इकट्ठा करना अब एक बॉल में नारियल बुरादा डालें उसमें मिल्क पाउडर डालें

  2. 2

    उसके ऊपर चीनी डालो, हल्के हाथ से दूध डालें दूध डालकर इसको एक गुथकर तैयार कर ले

  3. 3

    सफेद भाग सेतीन छोटे बॉल तीन बड़े बॉल बनकर तैयार करें, और कुछ में रेड कलर डालकर तीन बॉल बनकर तैयार करें, अब इसको हथेली के सहारे फैलाकर उसमें बड़ी वाली सफेद भाग की बॉल्स डालकर गोल बॉल्स तैयार कर ले

  4. 4

    इसी तरह तीन बॉल बनकर तैयार कर ले अब इन बालों को मटकी का आकार देकर तैयार कर ले

  5. 5

    छोटे-छोटे बॉल्स ग्रीन कलर का तैयार करें जिससे मटकी का रस्सी बनेगा, इस तरह से हमारी मटकी मिठाई बनकर तैयार है

  6. 6

    अब मटकी में थोड़ी सी नारियल बुरादा और उसके ऊपर छोटी वाली बॉल रखकर सर्विंग प्लेट में डालकर कान्हा जी को भोग लगे,

  7. 7

    मटकी मिठाई हमारी कैसी बनी है हमें जरूर बताएं जन्माष्टमी के त्योहार पर हमने यह स्पेशल मिठाई बनाई है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

कमैंट्स (13)

Similar Recipes