बनेना सूजी ड्राईफरूट केक

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#CA2025
#Post1
यह केक बनाने में सरल व खाने में स्वादिष्ट होता है साथ में हैल्दी व न्यूट्रिशियस भी होता है।

बनेना सूजी ड्राईफरूट केक

#CA2025
#Post1
यह केक बनाने में सरल व खाने में स्वादिष्ट होता है साथ में हैल्दी व न्यूट्रिशियस भी होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
3-4 लोग
  1. 1+1/4 कप सूजी
  2. 2बडी चम्मच गेँहू का आटा
  3. 2राईप बनेना
  4. 3/4 कप दूध
  5. 1/4 कप दही
  6. 1/3 कप शुगर
  7. 1/2 कप मिक्स व चाप्ड ड्राईफरूट्स
  8. 1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  9. 1/3 छोटी चम्मच बेकिगं सोडा
  10. 1/4 छोटी चम्मच सिनमन पाउडर
  11. 1/3 कप रिफाईंड आईल
  12. 2 बडी चम्मच चोको चिप्स

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बनेना सूजी केक बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें। अब बलेंडर में बनेना के पिसीज कट करके डालें साथ में चीनी डालें।

  2. 2

    अब आईल डालें व दही भी डालें व सारी सामग्री को ब्लेंड कर लें। अब इस मिश्रण में सूजी डालें।

  3. 3

    अब 1/2 कप मिल्क डालें व आटा डालें व सारी सामग्री को फिर से ब्लेंड कर लें।अब मिश्रण को मिकसिगं बाउल में निकालें व 10-15 मिनट रेस्ट पर रखें।फिर इसमें बेकिंग पाउडर;बेकिंग सोडा व सिनमन पाउडर को मिक्स करें।

  4. 4

    अब इसमें चोको चिप्स व चाप्ड ड्राईफरूट्स मिक्स करें व मिश्रण को बेकिंग डिश में डालें।अगर मिश्रण गाढा हो तो थोडा दूध मिक्स करें और मिश्रण को मिडियम कन्सिस्टेंसी का बना लें।अब प्रिहिटिड अवन में 30-35 मिनट के लिए बेक करें।

  5. 5

    अब केक को ठंडा होने दें फिर डिमोल्ड करके पिसिज़ में कट करें।

  6. 6

    हमारा बनेना सूजी केक बनके रेडि है इसे आप बच्चों के टिफिन में रख सकतें है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes