दही आलू (Dahi Aloo recipe in Hindi)

Kusum Gupta
Kusum Gupta @cook_16499864
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामआलू छोटे साइज के
  2. 350 ग्रामदही
  3. 20 ग्रामकाजू पाउडर
  4. 2 छोटे चम्मचदेसी घी-
  5. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  6. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचअदरक (बारीक कटा)-
  8. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च (बारीक कटी हुई)-
  9. 1 छोटा चम्मचहरा धनिया (बारीक कटा)-
  10. 1टमाटर कटा हुआ (ऐच्छिक)
  11. 1 छोटा चम्मचनमक-
  12. 150 मिपानी-

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलुओं को उबाल कर छील लें. छोटे टुकड़ों में काटें. सेंधा नमक, लाल मिर्च पाउडर, काजू पाउडर और योगर्ट मिलाएं और अच्छी तरह फेंटें. पानी मिलाकर छान लें और एक तरफ रखें.

  2. 2

    एक कड़ाही में देसी घी गर्म करें और जीरा डालें, जीरा चटकने पर कटी अदरक डालें और एक मिनट तक भूनें. कटी हरी मिर्च और टमाटर डालकर दो मिनट तक और पकाएं और कटे आलू डालें

  3. 3

    2-3 मिनट तक पकने दें (आलू लगें नहीं, इसके लिए चलाते रहें.) जब आलू हल्के भुन जाएं तो कड़ाही को आंच से उतार लें और फेंटा हुआ दही डाल दें. काजू पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और पानी आप उसमें मिला ही चुके हैं.
    - कड़ाही को फिर आंच पर रखें और जितनी तरी चाहिए, उतना पकाएं. नमक-मिर्च चखें और आंच से उतार दें.
    - प्लेट में परोसें और कटे हरे धनिए से सजाकर गर्मागर्म परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kusum Gupta
Kusum Gupta @cook_16499864
पर

कमैंट्स

Similar Recipes