मुरमुरा लड्डू(Murmura laddu recipe in Hindi)

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)

#GA4
#WEEK15
सर्दियों में गुड़ और गुड़ की बनी चीज़े खाने में बहुत अच्छी लगती है उनमे से एक है मुरमुरा लड्डू

मुरमुरा लड्डू(Murmura laddu recipe in Hindi)

#GA4
#WEEK15
सर्दियों में गुड़ और गुड़ की बनी चीज़े खाने में बहुत अच्छी लगती है उनमे से एक है मुरमुरा लड्डू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 छोटा कप गुड़
  2. 3 छोटे कप मुरमुरे
  3. 1/2 चम्मच देसी घी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मुरमुरे को कढ़ाई में 2 से 3 मिनट के लिए भून ले|

  2. 2

    इसे अलग प्लेट में निकाल ले और उसी कढ़ाई में घी गरम करे और कद्दूकस किया गुड़ मिला ले और धीमी आंच पे लगातार चलाते जाये|

  3. 3

    जब गुड़ पक जाये या रंग बदलने लगे तो पानी में 2 बूँद मिला के देख ले के गुड़ पानी में घुलना नहीं चाहिए|

  4. 4

    गुड़ बिलकुल त्यार है गैस को बंद कर दीजिये और मुरमुरा मिला कर अच्छे से कोट कीजिये|

  5. 5

    हाथो पे थोड़ा ठंडा पानी लगाए और इसके लड्डू बना ले ध्यान रहे गुड़ काफ़ी गरम होगा|

  6. 6

    इसी तरह से सारे लड्डू बना ले और इन्हे ठंडा होने के बाद एयरटाइट डिब्बे में रख दीजिये मुरमुरा लड्डू खाने को तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes