राबड़ी

Neha Singhal
Neha Singhal @cook_22145562

फिर 2 पर्सन

राबड़ी

फिर 2 पर्सन

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

  1. 1/2किलो फुल क्रीम दूध
  2. 1+1/2 स्पून चीनी (टेस्ट के अनुसार)
  3. 3इलायची
  4. थोड़ा सा केसर
  5. ड्राइ फ्रूट्स

Cooking Instructions

  1. 1

    दूध को उबलने रखते है मोटे तले की कड़ाई में।

  2. 2

    उबाल आने पर स्लो फ्लेम पर ही पकाते है।

  3. 3

    ऊपर जो बिल्कुल पतली पतली मलाई की पपड़ी पड़ती हैं उस साइड करते जाते हैं।

  4. 4

    लास्ट में जब दूध 1 +1/4 कटोरी के करीब रहा जाए तो उसमें चीनी और इलायची साथ ही केसर डालना है।

  5. 5

    और 5 मिनिट और पकाना है।

  6. 6

    फ्लेम ऑफ करके दूध को उस मलाई पर डालना है।(कड़ाई को राउंड राउंड हिलाके भी के सकते हैं।)

  7. 7

    बस ये प्रोसेस ठंडा होने तक थोड़ी थोड़ी देर में करते रहना है। करीब 6से 7 बार जिससे मलाई भी मीठी हो जाएगी।

  8. 8

    जब हल्का गुनगुना सा रहे तब मलाई हतनी है और दूध में डालनी है।

  9. 9

    बस अब ड्रायफ्रट्स डालकर ठंड करके एन्जॉय करो।

Edit recipe
See report
Share

Cooksnaps

Did you make this recipe? Share a picture of your creation!

Grey hand-drawn cartoon of a camera and a frying pan with stars rising from the pan
Cook Today
Neha Singhal
Neha Singhal @cook_22145562
on

Comments

Similar Recipes