पालक पकोड़े (Palak pakode recipe in Hindi)

Supriya's Kitchen
Supriya's Kitchen @cook_17765611
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 15-20पालक के पत्ते -
  2. 1 कप बेसन -
  3. 2 चम्मच चावल का आटा -
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर-
  6. 1/4 छोटा चम्मचअजवायन -
  7. आवश्यकता अनुसारतेल - पकोड़े तलने के लिये
  8. 1 चम्मच तिल -
  9. 1/2 चम्मच मीरा पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारपानी थोडा सा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक के पत्तों को पानी से अच्छे से धोकर पानी सुखाकर रख लीजिए | अब उसे बारीक काटकर ले | अब गॅस शुरु करे और नॉनस्टिक पैन मै बेसन डालकर उसे हल्का सा गरम करे | अब एक बड़ी कटोरी में गरम किया हुआ बेसन और पालक के बारीक कटे हुए पत्ते डाले और अच्छी तरह से मिक्स कर लें |

  2. 2

    उसके बाद चावल का आटा, मीरा पाउडर, अजवाइन, तिल, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा पाणी डाले और सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए और घोल को 3 से 4 मिनिट फैंट लीजिए. घोल को एकदम पकौड़े के घोल जैसी कन्सिस्टेन्सी का तैयार कर लीजिए | बेसन के घोल को फिर से अच्छी तरह फैटिये |

  3. 3

    कढ़ाही में तेल डाल कर गरम कीजिये | तेल चैक करने के लिए एक बूंद बेसन के घोल की तेल में डालकर देखिए यह तुरंत सिककर ऊपर आनी चाहिए |

  4. 4

    तेल के अच्छे गरम होने पर, घोल को उंगलियों से हल्का सा गोल शेप देकर कढ़ाही में तलने के लिए डाल दीजिए. कढ़ाही में तलने के लिए डाल दीजिए. 5-6 या जितने पकोड़े तेल में अच्छी तरह डूब सके डाल दीजिये, पकोड़ों को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये | गोल्डन ब्राउन होने पर पकौड़ों को नैपकिन पेपर बिछाकर रखी प्लेट में निकाल लीजिए | इन पकौड़ों को भी ब्राउन होने के बाद नैपकिन पेपर बिछाकर रखी प्लेट में निकाल कर रखिये. बचे हुये घोल से भी इसी तरह पकोड़े बना कर तैयार कर लीजिये.

  5. 5

    आपके पालक पकोड़े खाने के लिए तयार है | इसे सॉस के साथ परोसें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supriya's Kitchen
Supriya's Kitchen @cook_17765611
पर

कमैंट्स

Similar Recipes