पालक और सरसों का साग

Vinita Raj
Vinita Raj @cook_17951990

#ppbr
यह रेसिपी मेरी दादी बनाया करती थी उनके हाथ में अलग ही जादू था मैं यहां कोशिश कर रही हूं वैसा ही आपको बताने की

पालक और सरसों का साग

#ppbr
यह रेसिपी मेरी दादी बनाया करती थी उनके हाथ में अलग ही जादू था मैं यहां कोशिश कर रही हूं वैसा ही आपको बताने की

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
2 लोग
  1. 250 ग्राम पालक
  2. 250 ग्राम सरसों के पत्ते
  3. 1प्याज छोटा-छोटा कटा हुआ
  4. 1टमाटर महीन कटा हुआ
  5. 1 बड़ा चम्मच अदरक और लहसुन का पेस्ट
  6. 1 -1 छोटा चम्मचधनिया जीरा हल्दी पाउडर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. छोंक या बघार के लिए
  9. 1 पिंचहींग
  10. 1लाल मिर्च
  11. थोड़ी सी घी
  12. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा और मेथी के दाने
  13. 1तेजपत्ता
  14. सजावट के लिए
  15. 1/2 कप क्रीम
  16. 2 चम्मच धनिया का पत्ता महीन कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम पालक और सरसों को धो लेंगे और फिर उसे कुकर में थोड़ा पानी डाल कर दो सिटी लगा देंगे जब ठंडा हो जाएगा तब मिक्सी में पालक और सरसों को थोड़ा पानी डालकर पीस लेंगे, अब कराही को गर्म करने के लिए रखेंगे उसमें थोड़ा सी घी या रीफाइंड तेल या बटर जो आपको पसंद हो वह डालेंगे अब ही गर्म होने पर कटे हुए अदरक लहसुन और प्याज को डालेंगे थोड़ी देर भूनने के बा जब गुलाबी हो जाए तब इसमें पिसा पालक और सरसों का पेस्ट डालेंगे और थोड़ी देर चलाने के बाद हल्दी जीरा का पाउडर मिर्च का पाउडर नमक डालते हुए चलाएंगे

  2. 2

    थोड़ी देर भूनेंगे हम इसके बाद अब हम थोड़ा सा पानी करीब आधा कब डालेंगे अब हम छोंक की तैयारी करेंगे बघार के लिए दो चम्मच घी गर्म करेंगे अब इसमें हींग तेजपत्ता लाल मिर्च जीरा और मेथी का दाना डालेंगे पके हुए साग को डालेंगे और अच्छी तरह से मिला देंगे पके हुए साग को बाउल में निकालेंगे क्रीम के साथ गार्निश करेंगे, आप इनको गरमा गरम रोटी के साथ या जीरा राइस के साथ परोसें साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vinita Raj
Vinita Raj @cook_17951990
पर

कमैंट्स

Similar Recipes