देशी मसाला मटन करी (desi masala mutton curry recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#2022 #w4
आज मैं जो मटन की रेसिपी शेयर कर रही हूँ ओ एकदम देशी स्टाइल में है।मैं मेरे गाँव में खाई थी ।मेरी चाची से पूछी कैसे बनाते हैं । और बना ली एकदम वैसा ही टेस्ट ।ये कुकर में नही बना है कडाही में बना है एकदम धिरे धीरे कम आँच में पका है।तो चलिए बनाये देशी मटन करि।

देशी मसाला मटन करी (desi masala mutton curry recipe in Hindi)

#2022 #w4
आज मैं जो मटन की रेसिपी शेयर कर रही हूँ ओ एकदम देशी स्टाइल में है।मैं मेरे गाँव में खाई थी ।मेरी चाची से पूछी कैसे बनाते हैं । और बना ली एकदम वैसा ही टेस्ट ।ये कुकर में नही बना है कडाही में बना है एकदम धिरे धीरे कम आँच में पका है।तो चलिए बनाये देशी मटन करि।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55-60 मिनट
6लोग
  1. 1 किलो मटन,
  2. 250 ग्राम प्याज़ कटे हुए।
  3. 1चम्मच साबुत धनिया,
  4. 1चम्मच साबुतजीरा
  5. ,3 लाल मिर्च साबुत
  6. 1 चम्मच हींग
  7. 8दाने काली मिर्च के,
  8. 1/2कप लहसुन छिले हुए,
  9. 1/2 इंच अदरक,
  10. 2हरी मिर्च ,
  11. 2तेजपत्ता ,
  12. 2बड़ा चम्मचसरसों तेल
  13. स्वादनुसारनमक
  14. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. आवश्यकता अनुसार साबुत गरम मसाला( जीरा,दालचीनी,छोटी इलायची, बड़ी इलायची, कबाबचीनी
  16. आवश्यक्तानुसारजावित्री, लौंग, तेजपत्ता)

कुकिंग निर्देश

55-60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मसाला तैयार करते हैं।तवा गरम करें उसमेजीरा,धनियां,काली मिर्च, लाल मिर्च को हल्का गर्म कर लें।अब मिक्सी के जार में ये सारे मसाले औरअदरक लहसुन एक प्याज़ डाल कर पेस्ट बना लें।

  2. 2

    अब मटन को अच्छे से धो कर साफ कर लें।कडाही गरम करें जब कडाही गर्म हो जाय तो तेल डालें तेल गरम होने पर हींग डाले तेजपत्ता डाले फिर कटे प्याज़ डाल कर भूनें।

  3. 3

    जब प्याज़ गुलाबी हो जाय तो मटन डाले 3मिनट तक चलाते हुए भूनें।

  4. 4

    अब पिसे मसाले डाले हल्दी पाउडर डालें नमक डालें।और तेल छोड़ने तक भूनें बीच बीच मे ढ़क दे।

  5. 5

    जब मसाले तेल छोड़ने लगें और सोंधी खुशबू आने लगे 2 गिलास गर्म पानी डाल दें।

  6. 6

    जब उबाल आ जाय तो आँच बिल्कुल कम कर दे।और पकनें दे।

  7. 7

    अब गर्म मसाला पीस कर तैयार करते हैं।उसके लिए सारे साबुत गर्म मसाले को सिलबट्टे पर पीस लें या मिक्सी में।

  8. 8

    अब मटन को देखें अगर मटन गल गया है और ग्रेवी भी गाढ़ी हो गयी हो तो गर्म मसाले पिसा हुआ डाले ।चला कर 3 मिनट तक चलाते हुए पकायें।गैस बंद कर दे।

  9. 9

    अब चावल पुलाव या रोटी या नन के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes