तिरंगा नेट डोसा

Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_14563026

तिरंगा नेट डोसा

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपऑटस का आटा
  2. 1/2 कप चावल का आटा
  3. 2 चम्मच सुजी
  4. 1 कप दही
  5. 4उबाला आलू
  6. 1/2 कपकॉर्न
  7. 1प्याज
  8. 1टमाटर
  9. 1/2 कपधनिया पत्ती
  10. 1/2 कपमूंगफली
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1हरी मिर्च
  14. 1/2 चम्मचचिली फिलेकस
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1/2 चम्मचकाला नमक
  17. 1 चमच नीबू का रस
  18. 1/2 चम्मचसांभर मसाला

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    ओटस और सुजी को भुन कर मिक्सी में महीन पीस लेंगे

  2. 2

    एक बाउल में चावल का आटा ओटस का आटा और पीसी सुजी को मिला लेगे

  3. 3

    एक कढाई में तेल गरम करेंगे उसमें उबले आलू को भुन लेंगे

  4. 4

    अब इसमें कटी हुई सारी सब्जियां और मसाले डाल कर अच्छी तरह से मिला लेगे

  5. 5

    ऊपर से धनिया पति और मूँगफली डाल देंगे । नीबू का रस डाल देंगे

  6. 6

    एक बोतल में छेद करेंगे उसमें घोल को भर लेंगे ।

  7. 7

    नान सटीक तवा को गरम करेंगे थोड़ा सा तेल डाल कर नेट की तरह डोसा बना लेंगे और दोनों साइड से सेक लेंगे

  8. 8

    अब इसमें तैयार मसाला को मध्य में फैला देंगे और रोल कर लेंगे

  9. 9

    इसे हम सांभर और नारियल की चटनी के साथ परोसेगे

  10. 10

    एक भाग में केसरिया रंग डाल कर धोल तैयार कर लेंगे और दुसरे भाग में हरा रंग डाल कर धोल तैयार कर लेंगे

  11. 11

    तीनों धोल से नेट डोसा तैयार कर लेंगे

  12. 12
  13. 13

    अब इसमें दही और जरूरत के अनुसार पानी डाल कर धोल तैयार कर लेंगे 20 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_14563026
पर

कमैंट्स

Similar Recipes