लहसुनी गोभी की सब्जी(lehsuni gobhi ki sabji recipe in hindi)

Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
Tejpur, Aasam

लहसुनी गोभी की सब्जी(lehsuni gobhi ki sabji recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1ग्राम गोभी-
  2. 4-5लाल मिर्च साबुत
  3. 2लाल टमाटर
  4. 5-6लहसुन की कालिया
  5. 2आलू
  6. 1चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2चम्मच जीरा
  10. 2बड़े चम्मच तेल
  11. 1बड़ा प्याज
  12. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गोभी को बड़े बड़े टुकड़ो में काट ले ओर एक कड़ाई में पानी उबाल कर उसमे दाल दे और उसमे चुटकीहल्दी और नमक मिला दे।2-3 तक उबलने दे ताकि उसके कीटाणु मर जाए जो हमे दिखते नही ह

  2. 2

    अब उस पानी मे से गोभी निकाल कर धो ले। अब एक सिलवटे पर लहसुन और भीगी लाल मिर्च और टमाटर को पीस ले और एक कटोरी में निकल ले उस कटोरी में ही हल्दी,नमक,धनिया,लाल मिर्च पाउडर दाल कर पानी डाल कर मिला ले।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल डालें और उसमे जीरा भुने फिर उसमे प्याज़ दाल कर भुने ले 2 मिनेट तक अब उसमे मसाले वाला पानी डाल दे और 3 मिनेट तक उबाल आने दे अब उसमे आलू दाल कर थोड़ा पका लें आलू को डाल कर 2 मिनेट तक ढक दे क्यो की गोभी थोड़ी पक गयी ह ओर आलू कच्चे ह।

  4. 4

    2 मिनट्स बाद उसमे गोभी भी दाल कर 5 मिनट्स तक ढक कर पका लें ।

  5. 5

    अब आपकी लहसुनी गोभी की सब्जी तैयार ह।

  6. 6

    ये सब्जी मेरी दादी माँ बनाया करती थी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

Similar Recipes