बेसनी कॉन कबाब (Besani corn kabab recipe in Hindi)

nilamharsha bhatia
nilamharsha bhatia @nilam1973
ahemdabad

#Annapurnakirasoi
#स्टाइल

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 1 कटोरी बेसन
  2. 1 कटोरी पानी
  3. 1 कटोरी मक्की के दाने
  4. 4मध्यम आलू
  5. 2 चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचलाल मिर्ची
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1नीबू का रस
  10. 1/2 कटोरी पुदीना
  11. 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  12. 1टमाटर
  13. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और मक्की के दाने को कूकर मे 3 से 4 सीटी बजा ले।आलू के छिलके उतार ले।

  2. 2

    अब एक कड़ाई में 2 चम्मच तेल डालकर पानी के साथ उबाल आने दे। एक उबाल आने पर बेसन को धीरे धीरे डाल कर हिलाते हुए धीमी आँच पर पका ले। जब तक पानी सूख जाए। अब एक चम्मच नमक भी डाल दे।

  3. 3

    अब इसे थोड़ा ठंडा कर ले प्लेट मे निकाल कर। आलू, मक्की के दाने, पुदीने को काटकर उसमे मिला ले। हाथ से सभी मसाले डालकर अच्छे से मिला कर नरम कर ले।नीबू का रस, अदरक लहसुन पेस्ट भी मिला ले।

  4. 4

    इसे एक डिब्बे मे जमाकर सेट होने के लिए फ्रीज में एक घंटे के लिए छोड़ दे।।

  5. 5

    एक घंटे बाद निकाल कर उसके गोले बनाकर हाथ से आकार दे।इसे आप चौकोर भी काटकर बना सकते हैं।

  6. 6

    आब दो चम्मच कौन फ्लोर मे पानी मिलाकर घोल तैयार कर ले।

  7. 7

    अब तेल गरम करने रखे और सभी गोले को घोल में डुबोकर तेज आँच पर सुनहरे होने तक तल ले।टमाटर सौस के साथ गरम गरम परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nilamharsha bhatia
पर
ahemdabad

कमैंट्स

Similar Recipes