एग पकौड़ा (बौंडा)

Neetu Gupta
Neetu Gupta @cook_12222640
India
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 से 3 सर्विंग
  1. 5-6उबले हुए अण्डे
  2. 1 कपबेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  6. आवश्यकता अनुसारबैटर के लिए थोडा सा पानी
  7. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  8. परोसने के लिए.
  9. 1/2 कपआधा कप बारीक कटा प्याज
  10. 2 चम्मचधनिये की चटनी
  11. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  12. 2 चुटकीबेकिग सोडा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    अण्डों को 5 मिनट के लिए उबलते पानी मे डालकर उबाल ले।और छिलका निकाल दे।

  2. 2

    एक कटोरे मे बेसन डालकर नमक,लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिला ले और थोडा थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा बैटर तैयार करे।

  3. 3

    अब 2 चुटकी बेकिग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला ले।

  4. 4

    कढाई मे तेल गरम करने के लिए रख दे।और एक एक करके अन्डे को बेसन के साथ अच्छी तरह कोट करके गरम तेल मे डालकर डीप फ्राई कर ले।

  5. 5

    फ्राई किये हुए अण्डो को चाकू से 2 भाग मे कट कर ले।

  6. 6

    और गरम गरम धनिये की चटनी और कटे प्याज़ के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neetu Gupta
Neetu Gupta @cook_12222640
पर
India

कमैंट्स

Similar Recipes