अवधि गोभी के ओपन सैंडविच

Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138

#CzarinasofKuchina
#फिनाले
यह डिश मैंने शेफ़ सिद्धार्थ तलवार की डिश देखकर बनाई है।मैंने इसमें वही सामग्री इस्तमाल की है जो उन्होंने की है।वैसे ही बनाई है।इसको मैंने चपाती की बजाए ग्रिल्ड ब्रेड के सैंडविच बनाकर सर्व किया है।

अवधि गोभी के ओपन सैंडविच

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#CzarinasofKuchina
#फिनाले
यह डिश मैंने शेफ़ सिद्धार्थ तलवार की डिश देखकर बनाई है।मैंने इसमें वही सामग्री इस्तमाल की है जो उन्होंने की है।वैसे ही बनाई है।इसको मैंने चपाती की बजाए ग्रिल्ड ब्रेड के सैंडविच बनाकर सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35  मिनट
2 सर्विंग
  1. 4स्लाइस व्हीट ब्रेड
  2. 1 बाउल गोभी के टुकड़े
  3. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचजीरा
  5. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. चुटकी जावेत्री
  8. 2छोटी इलाइची
  9. 2लौंग
  10. 1 छोटी चम्मचनमक
  11. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचकिचन किंग मसाला
  13. 2 चम्मचकाजू पेस्ट
  14. 4 बड़े चम्मच प्याज़ की प्यूरी
  15. 1 छोटा चम्मचअदरक कसा हुआ
  16. 1 छोटा चम्मचलहसुन का पेस्ट
  17. 1 1/2 कपदूध
  18. 1 कपक्रीम
  19. 2 चम्मचघी
  20. 1 बड़ा चम्मचबटर
  21. आवश्यकतानुसारपुदीना पत्तियां सजाने के लिए
  22. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

35  मिनट
  1. 1

    धुली हुई गोभी के टुकड़ो को अछि तरह से किचन टॉवल पर रख कर सुख ले और दूसरी तरफ कड़ाई में तेल गरम करे तलने के लिए।

  2. 2

    जब तेल गरम हो जाये तब सारी गोभी तले सुनेहरा होने तक।

  3. 3

    अब गोभी को बाहर निकाल कर टिश्यू पेपर पर रखे ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।

  4. 4

    फिर दूसरी कड़ाई रखे और उसमें घी डाले।

  5. 5

    गरम होने पर जीरा,इलाइची और लौंग डालकर कुछ सेकंड सौते करे और फिर अदरक,लहसुन डाले।

  6. 6

    आधा मिनट सौते के बाद प्याज़ की प्यूरी डालकर भुने।

  7. 7

    जब भून जाए तब सारे सूखे मसाले और काजू का पेस्ट डाल कर मिक्स करें और इस मसले को भुने जब तक तेल न छूटे।

  8. 8

    फिर इसमें डाले थोड़ा पानी और मिक्स करें।

  9. 9

    मिक्स करने के बाद डाले दूध और धीरे धीरे मिक्स करते जाए जब तक उबाल न आ जाये।

  10. 10

    उबाल आने के बाद डाले क्रीम और अछि तरह से मिक्स कर पका लें।

  11. 11

    फिर पकने के बाद तली हुई गोभी डालकर कर दो मिनट तक चलाये।

  12. 12

    लीजिये हमारी अवधि मलाई गोभी तैयार हो गयी है।

  13. 13

    अब हम एक नॉन स्टिक ग्रिल पैन पर ब्रेड को गोल शेप में काटकर उनपर बटर लगा कर सकेंगे जब तक करारी न हो जाये।

  14. 14

    फिर इन ब्रेड्स के ऊपर ग्रेवी लगाए और बीच में एक गोभी का टुकड़ा रखकर पुदीना पत्ती से सजाएं।

  15. 15

    लीजिये हमारी अवधि मलाई गोभी ओपन सैंडविच तैयार है।

  16. 16

    इस अवधि मलाई गोभी ओपन सैंडविच को प्याज़ के लच्छा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138
पर

कमैंट्स

Similar Recipes