वेज पनीर, चीज सिगार रोल (Veg paneer cheese cigar roll recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

वेज सिगार रोल पार्टी, या फिर बच्चों के टिफिन में रखने के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं जो की खाने मे क्रिस्पी और टेस्टी हैं और बनाने मे बहुत ही आसान इसमें स्टफ्फिंग करे हुई पनीर, गाजर, मटर, आलू, जो एक अनोखा टेस्ट देते हैं यह खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट है
#2020
#बुक

वेज पनीर, चीज सिगार रोल (Veg paneer cheese cigar roll recipe in Hindi)

वेज सिगार रोल पार्टी, या फिर बच्चों के टिफिन में रखने के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं जो की खाने मे क्रिस्पी और टेस्टी हैं और बनाने मे बहुत ही आसान इसमें स्टफ्फिंग करे हुई पनीर, गाजर, मटर, आलू, जो एक अनोखा टेस्ट देते हैं यह खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट है
#2020
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 4-5सिगार रोल शीट
  2. 2उबले आलू मैश करें हुए
  3. 1गाजर कटी हुई
  4. 1/2बारीक़ कटी हुई प्याज़
  5. 1-2 चम्मच शेज़वान सॉस
  6. आवश्यकता अनुसारपार्सले पत्ता
  7. 1/2 कपकॉर्न उबला हुआ
  8. 25 ग्रामपनीर
  9. आवश्यकता अनुसारमैदा
  10. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 4-5काली मिर्च कुटी हुई
  13. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  14. 1/2 कपब्रेड क्रम्स
  15. आवश्यकता अनुसारचीज
  16. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  17. आवश्यकता अनुसार बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया
  18. 1/2 चम्मच बारीक कुटी हुई काली मिर्च पाउडर
  19. आवश्यकता अनुसार बारीक़ कटा हुआ हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    हमारी सामग्री इस तरह हैं

  2. 2

    सबसे पहले हम एक बाउल लेगे उसमे हम कॉर्न, पार्सले पत्ते, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, कुटी हुई काली मिर्च, ब्रेड क्रम आलू पनीर. गाजर प्याज सभी को डाल देंगे

  3. 3

    थोड़ा नमक डालेंगे चीज डालेंगे, फिर सेजवान चटनी कॉर्न फ्लोर डालकर इन सब को अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे

  4. 4

    और इस तैयार मिश्रण से चित्र के अनुसार लंबे -लंबे रोल बनाएंगे

  5. 5

    फिर शिकार शीट को लेंगे उसमें उसमें हम मैदा और पानी का बना पेस्ट लेंगे और चित्र के अनुसार इस मैदे वाले पेस्ट को सिगार की सीट में अच्छी तरह पेस्ट कर देंगे और फिर एक किनारे में हम ऊपर बनाए हुए रोल रखेंगे. और इन्हें अच्छी तरह से रोल करते हुए सिगार का शेप दे देंगे

  6. 6

    इस तरह सभी सिगार के रोल को हम इस तरह तैयार करके रख लेंगे

  7. 7

    अब एक पैन में तेल को गर्म करेंगे और एक एक करके सारे सिगार को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लेंगे

  8. 8

    रेडी हो चुके हैं हमारे चीज, पनीर रोल

  9. 9

    एक सर्विंग प्लेट में इन सिगार रोल को गरम गरम सेजवान चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें खाने में बहुत ही क्रिस्पी और मजेदार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes