हरे चने की हरी भरी कचौरी (Hare chane ki hari bhari kachori recipe in Hindi)

Riya Singh
Riya Singh @cook_12545663
Lucknow

हरे चने की हरी भरी कचौरी (Hare chane ki hari bhari kachori recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. हरा भरा आटा लगाने के लिए
  2. 2 कपगेंहू का आटा
  3. 200 ग्रामपालक
  4. 1-2हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मच अजवाइन
  6. 3-4 बड़े चम्मच घी
  7. स्टाफिंग के लिए
  8. 1 कपफ्रेश हरा चना
  9. 1 छोटा चम्मच ज़ीरा
  10. 1 चम्मच अरदक लहसुन पेस्ट
  11. 1 बड़ा चम्मच सौंफ
  12. 1हरी मिर्च
  13. 3-4 चम्मच बेसन
  14. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मच गरम मसाला
  16. 3-4 चम्मच बारीक कटा धनिया
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकता अनुसार आयल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पालक को अच्छी तरह धूल के गरम पानी मे 1 से 2मिनट के लिए छोड़ दीजिए,1 से 2मिनट बाद पालक को निकाल के मिक्चर जार में डालिए और हरी मिर्च डालकर महीन पेस्ट बना लीजिए

  2. 2

    अब आटा लगाइये अजवाइन+घी+नमक डालकर मिक्स करिये

  3. 3

    पालक वाला पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स करिये,और पानी डालकर पूरी जैसा आटा लगाइये

  4. 4

    अब मिक्चर जार में हरा चना डालिये और दरदरा पीस लीजिये,एक नॉनस्टिक कढ़ाई में आयल डालिये गरम होने पे ज़ीरा डालिये, ज़ीरा चटकने लगे तब अदरक लहसुन पेस्ट डालिये

  5. 5

    अब सौफ को दरदरा पीस कर डालिये,साथ मे हरी मिर्च काट कर डालिये

  6. 6

    थोड़ा भुनने के बाद चना का पेस्ट डालिये और मिक्स करिये,1मिनट बाद बेसन डालिये,और मिक्चर को अच्छे से मिक्स करिये

  7. 7

    अब लाल मिर्च पाउडर+गरम मसाला+नमक और धनिया पत्ती डालकर मिक्स कर लीजिए, मिक्चर अच्छी तरह भून जाए गैस बंद कर दीजिए

  8. 8

    अब आटा की चोटी लोई लीजिये बीच मे हरे चने की स्टाफिंग डालिये और कचौरी बना कर तैयार कर लीजिए,एक कढ़ाई में आयल गरम कीजिये और कचौरियों को फ्राई कीजिये मध्यम आंच पर, सुनहरा रंग आने तक

  9. 9

    बहुत ही टेस्टी कचौरी बनती है,देखने मे भी मस्त और खाने जबरदस्त,हरे चने की हरी भरी कचौरी तैयार है,आप इसे टमाटर की चटनी या सब्जी के साथ सर्व कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Riya Singh
Riya Singh @cook_12545663
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes