गेहूं के आटे की हरी भरी कचौड़ी (Gehun ke aate ki hari bhari kachori recipe in Hindi)

Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321

गेहूं के आटे की हरी भरी कचौड़ी (Gehun ke aate ki hari bhari kachori recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
5 सर्विंग
  1. 1 कटोरी गेहूं का आटा
  2. 1प्लेट पालक
  3. 1/2 कटोरी छिलके वाली हरी दाल
  4. 1/2 चम्मचराई
  5. 1/2जीरा
  6. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  7. 3खड़ी लाल मिर्च
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 1 चम्मचसोफ
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चुटकीहल्दी पाउडर
  12. 3 चम्मचहरी मिर्च और अदरक की पेस्ट
  13. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 2 चम्मचहरे धनिया
  16. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    हरी दाल को 1/2 घंटे तक भीगो के रखे। फिर उसको भाफ दिला दे। उतनी भाफ़ दिलाए जिस से दाल गल जाए।

  2. 2

    अब मिक्सर में पालक की पेस्ट बना लें। गेहूं के आटे में नमक और मुठ्ठी बने उतना तेल डाले ओर मिक्स करें फिर पालक की पेस्ट से आटा गूंथ लें।

  3. 3

    अब खड़े धनिया, सोफ, खड़ी लाल मिर्च को मिक्सर दरदरी kre ओर मिर्च अदरक की पेस्ट बना लें। अब कड़ाई में तेल गरम करें उसमें राई, जीरा, हींग डालकर प्लेट वाला मसाला डाले ओर थोड़ा भूने उसके बाद उसमें सारे मसाले डालकर उबली हुई हरी दाल डालकर मिक्स करें उसमें हरे धनिया भी डाल दें।

  4. 4

    मसाला ठंडा करके उसकी बोल बनाए। अब आटे में से छोटी लोई लेके थोड़ी चपटा कर के उसके बीच में दाल की बोल रख कर पेक कर ओर हल्के हाथ से कचोरी का शेप दे।

  5. 5

    अब कचोरी को तेल में डीप फ्राई करें। ध्यान रखें तेल ज्यादा गरम नहीं होना चाहिए। पहले कम आंच पर कचोरी को तेल में डाले अब जब कचोरी फूल जाए तब पलटा कर गेस की आंच थोड़ी मीडियम करे। ओर कचोरी का कलर आने पर तेल से कचोरी को निकाल लें।

  6. 6

    तैयार है गेहूं के आटे की हरी भरी कचोरी। इसकी चाट बनाकर सर्व करें। आप चाहे तो इसे बिना चाट के भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
पर

कमैंट्स

Similar Recipes