राजस्थानी गोविंद गट्टे की सब्जी (Rajasthani Govind Gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15

राजस्थानी कुजीन अपनी तरह तरह की रेसिपीज की वजह से जानी जाती हैं यहां पर ज्यादातर वेजीटेरियन डिश पापुलर है अगर गोविंद गट्टे की सब्जी की बात की जाए तो यह सब्जी बहुत प्रसिद्ध है यह चने के आटे से बनाई जाती हैं इसमें दही का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है
#Goldenapron2
#वीक10
#राजस्थान
#बुक

राजस्थानी गोविंद गट्टे की सब्जी (Rajasthani Govind Gatte ki sabzi recipe in Hindi)

राजस्थानी कुजीन अपनी तरह तरह की रेसिपीज की वजह से जानी जाती हैं यहां पर ज्यादातर वेजीटेरियन डिश पापुलर है अगर गोविंद गट्टे की सब्जी की बात की जाए तो यह सब्जी बहुत प्रसिद्ध है यह चने के आटे से बनाई जाती हैं इसमें दही का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है
#Goldenapron2
#वीक10
#राजस्थान
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
6 सर्विंग
  1. गट्टे के लिए
  2. 1 कपबेसन
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1/2 कपदही
  5. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  6. 1/4 टी स्पूननमक
  7. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. भरावन की सामग्री
  10. 1 कपग्रेटेड मावा (खोया)
  11. 1/4 चम्मचनमक
  12. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  13. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया
  14. आवश्यकता अनुसार ग्रेटेड काजू, बादाम
  15. ग्रेवी के लिए
  16. 1बड़े प्याज का पेस्ट
  17. 2टमाटर की प्युरी
  18. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  19. 1 कपफेटा हुआ दही
  20. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  21. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  22. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  23. 1 चम्मचगरम मसाला
  24. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  25. 1/2 टी स्पूनजीरा
  26. 1 चुटकीहींग
  27. स्वादानुसारनमक
  28. आवश्यकतानुसारहरी धनिया

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में एक कप बेसन लेकर उसमे तेल,धनिया,मिर्च,नमक,दही,अजवाइन सब मिलकर एक सॉफ्ट आटा गूंथ लेंगे और आटे को 20 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे

  2. 2

    खोया को ग्रेट करके उसमे नमक,काली मिर्च, हरी धनिया काजू बादाम मिलाकर हाथ से दबा कर रोल बना लेंगे

  3. 3

    अब आटे की लोई बनाकर उसे हाथ से दबा कर उसमे खोया रोल की स्टाफिंग करके एक रोल बना लेंगे इसी तरह सब रोल बना लेंगे

  4. 4

    एक भगोने में पानी उबलने रखेंगे जब पानी में उबाल आ जाए तब एक एक करके उसमे सभी रोल दाल कर 20 मिनट तक पकाएं

  5. 5

    जब रोल पाक जाए तब उनको निकालकर ठंडा होने देंगे जब तक रोल ठंडे होते हैं तब तक एक कड़ाई में ऑयल गरम करके उसमें जीरा और हींग डालेंगे फिर उसमे प्याज और लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह भूनेंगे फिर उसमे सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिलाएंगे फिर टमाटर की प्युरी डालकर भूनें अब दही डालकर अच्छी तरह भूनेंगे

  6. 6

    अब गट्टे के एक इंच के टुकड़े काट लेंगे अब मसाले में गट्टे डालकर उसमे उबाल वाला पानी डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट पकने देंगे

  7. 7

    लीजिए हमारे गोविंद गट्टे की सब्जी खाने के लिए तैयार है इसको चावल और रोटी दोनों के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15
पर

कमैंट्स

Similar Recipes