वेजिटेबल गार्लिक ब्रेड पिज्जा (Vegetable garlic bread pizza recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998

बच्चों का फेवरेट ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत ही स्वादिष्ट स्नैक्स हैं. बच्चों की मनपसंद टॉपिंग के साथ ये पिज़्ज़ा बनाकर दिन में किसी भी समय बच्चों को दीजिए, बच्चे झट से चट कर जाएंगे. तुरत फुरत तैयार होने वाले इस पिज़्ज़ा के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने हैं।
#विदेशी

वेजिटेबल गार्लिक ब्रेड पिज्जा (Vegetable garlic bread pizza recipe in Hindi)

बच्चों का फेवरेट ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत ही स्वादिष्ट स्नैक्स हैं. बच्चों की मनपसंद टॉपिंग के साथ ये पिज़्ज़ा बनाकर दिन में किसी भी समय बच्चों को दीजिए, बच्चे झट से चट कर जाएंगे. तुरत फुरत तैयार होने वाले इस पिज़्ज़ा के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने हैं।
#विदेशी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 4 चम्मचपिज्जा सॉस
  3. 2 चम्मचबारीक कटा प्याज
  4. 2 चम्मचबारीक कटा टमाटर
  5. 1कद्दूकस किया गाजर
  6. 2-2 चम्मचबारीक कटे हुये शिमला मिर्च (कलर फूल)
  7. 4-5जलपिनोज
  8. 5-7ब्लैक ऑलिव
  9. 1/2 कपकद्दूकस किया चीज़
  10. 1 चम्मचओरिगेनो
  11. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड की स्लाइस काटेगे।

  2. 2

    अब नोन स्टिक तवे को गरम करके बटर
    पिघलायेगे।

  3. 3

    फिर ब्रेड को एक तरफ से हल्का ब्राउन और
    क्रिस्पी होने तक सेंक लेंगे।

  4. 4

    फिर ब्रेड को प्लेट पे निकाल कर पिज्जा सौस
    फैलायेगे ।

  5. 5

    अब ब्रेड पर प्याज,टमाटर,शिमला मिर्च, कॉर्न,
    गाजर,जलपिनोज,ब्लैक ऑलिव,डाल कर
    फैलायेगे।

  6. 6

    फिर उसके ऊपर चीज़ डालेगे।

  7. 7

    फिर ओरिगेनो और चिली फ्लेक्स छिड़केगें

  8. 8

    अब ब्रेड को गरम तवे पर चीज़ पिघलने तक सेंक
    लेंगे।

  9. 9

    वेजिटेबल गार्लिक ब्रेड पिज्जा तैयार हैं ।

  10. 10

    सौस या चटनी के साथ गरम गरम सर्व करेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998
पर

कमैंट्स

Similar Recipes