समोसे   एंड दही  चटनी (Samose and dahi chutney recipe in Hindi)

Sonal Jain
Sonal Jain @cook_20022201

गरमा गरम समोसे ठंडे ठंडे मोसम में दही चटनी के साथ
#talent

समोसे   एंड दही  चटनी (Samose and dahi chutney recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

गरमा गरम समोसे ठंडे ठंडे मोसम में दही चटनी के साथ
#talent

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आटा के लिए
  2. 200 ग्राममैदा
  3. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 3-4 टेबल स्पूनतेल
  6. आवश्यकता अनुसारपानी
  7. मसाला के लिए
  8. 5आलू (उबले हुए)
  9. 1प्याज़
  10. 2 इंचअदरक
  11. 8-10 कलि लहसुन
  12. 8हरी मिर्च
  13. 8-10काजू (ऑप्शनल)
  14. 8-10किशमिश (ऑप्शनल)
  15. 1/2 टी स्पूनराई
  16. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  18. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 टी स्पूनआमचूर पाउडर
  20. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  21. 1 टी स्पूनज़ीरा पाउडर
  22. स्वादानुसारनमक
  23. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  24. दही की चटनी
  25. 200 ग्रामदही
  26. 2हरी मिर्च
  27. 6-7कली लहसुन
  28. स्वादानुसारसफ़ेद एंड लाल नमक
  29. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  30. 1/4 टी स्पूनराई
  31. 1 टी स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    🔴 आटा लगाने की विधि- मैदा मैं आजवायींन एंड नमक डालकर मिला ले. फिर उसमें तेल डाले एंड अछी तरह से मिला ले. तेल डालकर मोयन चेक कर ले फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूँथ ले । आटा कड़ा होना चाहिए । आटा में तेल ऊपर से लगाए ओर ढककर रख दे.

  2. 2

    🔴मसाला बनाने की विधि -कढ़ाई में तेल डाले एंड उसमें राई डाले फिर लहसुन अदरक एंड हरी मिर्च बारीक कट करके डाले.. फिर ३० सेकंड के बाद प्याज़ डाले एंड प्याज़ को अछी तरह भूने ।अब सारे मसले एक एक कर डाले और अच्छे से मिलाए । जब मसाला पक जाए तब काजू किसमिस एंड उबले एंड mashed आलू मिलाए । धनिया पत्ती डालकर गैस ऑफ़ कर दे ।

  3. 3

    🔴 दही chutny की विधि - दही को विस्क कर ले एंड उसमें नमक डाल दे । मिर्ची लहसुन धनिया को पीस ले । एक पैन में घी डाले । घी गरम होने पर उसमें राई डाले एंड लहसुन मिर्च का पेस्ट डाल दे । कुछ देर तक हिलाए एंड गैस ऑफ़ करके इस तड़के को दही में डाल दे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonal Jain
Sonal Jain @cook_20022201
पर

कमैंट्स

Similar Recipes