समोसे (Samose recipe in hindi)

Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania) @cook_22981212
गुरुग्राम

तीखी और मीठी चटनी के साथ
मेरी मनपसन्द लॉकडाउन रेसीपी

समोसे (Samose recipe in hindi)

तीखी और मीठी चटनी के साथ
मेरी मनपसन्द लॉकडाउन रेसीपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मि
2 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 3 चम्मचघी
  3. 1/2 चम्मचअजवायन
  4. 1/4नमक
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. 4मीडियम उबले आलू
  7. 1/2 कपमूंगफली (भुनी हुई) या हरे मटर
  8. 50 ग्रामपनीर छोटे टुकड़ों में (हल्का फ्राई)
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचसौंफ
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचसाबूत धनिया हल्का भुना हुआ
  14. 1/2 चम्मचआमचूर पाउडर
  15. 1/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  17. 1 चम्मचहरी धनिया बारीक कटी हुई
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मि
  1. 1

    सबसे पहले मैदा,अजवाइन, घी, नमक मिलाकर पानी की सहायता से हल्का सख्त डोह बना लें

  2. 2

    अब भरावन के आलू को भुनने के लिए कढ़ाई गरम करे उसमे घी /तेल डालें उसमे जीरा,सौंफ, साबूत धनिया,हरी मिर्च डालकर भूनें अब इसमें कश्मीरी मिर्च, नमक,धनिया पावडर,गरम मसाला,आमचूर डालकर हल्का सा भूनें अब मटर /मूंगफली और पनीर डालकर भुने अब आलू को हाथों से तोड़ें मैस नही करना है छोटे छोटे टुकड़े हाथों से करने अब कढ़ाई में आलू डालकर भुने अच्छे से भूनें भून जाने पर हरी धनिया मिलाएं । ठंडा होने पर प्लेट में निकलें

  3. 3

    अब आटे को फिर से अच्छी तरह गूंद लें.इससे 8-10 बराबर लोइयां तोड़ लें

  4. 4

    एक लोई लेकर रोटी तरह बेल लें.
    रोटी को बीच से काट लें और एक हिस्से को तिकोने आकार मोड़ लें. इसके बीच में एक बड़ा चम्मच भरावन वाला मसाला डाल लें.किनारों पर हल्का-सा पानी लगाकर समोसे को पैक कर लें.
    इसी तरीके से बाकी लोइयों और मसाले से कच्चे समोसे तैयार कर लें.

  5. 5

    कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रखें।तेल में 4-5 समोसे डालकर सुनहरे होने तक तलें.सारे समोसे को इसी तरीके से तल लें. गरमा गरम समोसे चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes