रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामअलसी
  2. 300 ग्रामगेहूं का आटा
  3. 300 ग्रामगुड़
  4. 250 ग्रामघी
  5. 2 टेबल स्पूनगोंद
  6. 30 ग्राम बादाम बारीक कटे हुए
  7. 30 ग्रामकिशमिश

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाही मे 2 चम्मच घी डालकर हल्का गरम कर लीजिए. इसमें गोंद डालकर इसे चलाते हुए गोंद फूलने तक धीमी आंच पर भून लीजिए.
    गोद तलने के बाद जो घी बचा है उस मे कटे हुए काजू और बादाम डाल कर भुन कर निकाल ले। अब कड़ाही मे थोड़ा सा घी और डाल कर इसमें अलसी डालिये। अलसी को लगातार चलाते हुए भून लीजिए।

  2. 2

    अलसी को हल्का भूरा रंग होने तक भुने।भुनी अलसी को प्लेट में निकाल ले। बाकी बचा घी कड़ाही मे डालिए और आटे को डालकर इसे लगातार चलाते हुए हल्का भूरा रंग होने तक भून ले। अब इसमे भुनी हुई अलसी और बादाम, काजू और गोंद डाल कर हिलाए।

  3. 3

    फ़िर अब एक पैन मे गुड़ को पिगला कर आटे के मिश्रण मे डाले और अच्छी तरह मिला ले फ़िर गैस बन्द कर के इसमे किशमिश डाल कर छोटी छोटी पिन्नीया बना ले। सर्दियों मे स्वादिष्ट पिन्नी का मजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Muskan Sonik
Muskan Sonik @cook_17370727
पर
Amritsar

कमैंट्स

Similar Recipes