ग्रीन बींस पनीर मसाला (Green Beans paneer masala recipe in hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @pooja_homekitchen
Amritsar

ग्रीन बींस पनीर मसाला (Green Beans paneer masala recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3आलू मध्यम आकार में कटे हुए
  2. 2 कटोरी ग्रीन बींस
  3. थोड़ी सी हरी मटर
  4. थोड़ी सी अदरक (पतली लम्बी कटी हुई)
  5. 2प्याज बारीक कटी हुई
  6. 2टमाटर कद्दूकस किया हुआ
  7. 2प्याज़ मोटे आकार में कटे हुए
  8. 1/2 कपपनीर मोटे आकार में कटे हुए
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 2लाल सूखी मिर्च
  13. थोड़ी सी कसूरी मेथी
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बींस को काट कर और मटर को धो कर साफ कर लें। फिर अदरक को पतला लम्बा काट लें। प्याज को मध्यम आकार में काट लें।

  2. 2

    एक कड़ाही लें उसमें थोड़ा सा तेल डाल लें। गर्म कर लें।अब उसमें आलू डालकर हल्का फ्राई करें और प्लेट से ढक दें। स्टीम से आलू गल भी जाएंगे और फ्राई भी हो जाएंगे। आलू पकने के बाद उसी तेल में अदरक तल लें।इसे भी निकाल कर रख दें। प्याज को भी हल्का फ्राई करें और प्लेट में निकाल कर रख दें।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और जीरा, लाल सूखी मिर्च तड़के।उसमें कद्दूकस किया हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।जब प्याज भून लें तब उसमें सारे मसाले डालकर भूनें तब टमाटर कद्दूकस किया हुआ डालकर मिलाएं और कसूरी मेथी डालकर प्लेट से ढककर पकने दें।जब तक कि तेल न छोड़ दें।

  4. 4

    अब तैयार मसाला में हरी बींस और मटर और थोड़ा पानी डालकर प्लेट से ढककर पकने दें। नमक स्वादानुसार मिला दें। सब्जियों के पकने पर तले हुए आलू और प्याज और अदरक मिला दें और थोड़ी देर दम पर पकने दें।

  5. 5

    अंत में कटी हुई पनीर डालकर सर्व करें। ग्रीन बींस पनीर मसाला तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @pooja_homekitchen
पर
Amritsar
I have interest in cooking by childhood...I love cooking...
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes