शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4-5लाल टमाटर
  2. 2 टेबल स्पूनपनीर कदूकस किया हुआ
  3. स्टफिंग के लिए
  4. 3-4उबले आलू
  5. 1प्याज
  6. 1 टी स्पूनहल्दी पावडर
  7. 1 टी स्पूनधनिया पावडर
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पावडर
  9. 2 टेबल स्पूनतेल
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. ग्रेवी के लिए
  12. 1टमाटर
  13. 1प्याज
  14. 2-3हरी मिर्च
  15. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 1 टी स्पूनहल्दी
  17. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  18. 2 टेबल स्पूनतेल
  19. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को साफ़ धोकर उसके अंदर का गुदा निकाल ले।

  2. 2

    अब पैन में तेल गर्म करे।फिर इसमें प्याज डाल कर भुने।अब इसमें उबले कटे हुए आलू डाल कर 4 से 5 मिनट चलाये।अब इसमें सभी मसाले और नमक डालें।और 2 से 4 मिनट चलाये।

  3. 3

    अब इसी पैन मे 1टेबल स्पून तेल डालें और तैयार आलू को टमाटर में भरे।और धीमी आंच पर पकाये।

  4. 4

    अब ग्रेवी के लिए मिक्सी मे टमाटर हरी मिर्च और प्यज को पीस कर पेस्ट बना ले।और पैन मे तेल गर्म कर इस पेस्ट को डाल कर भुने।फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डाले।फिर हल्दी और गर्म मसाला डाले।अब इसमें नमक डालें।और अच्छी तरह भुने।

  5. 5

    अब तैयार ग्रेवी को प्लेट मे निकले और ऊपर से स्टफड टमाटर रखे।और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ पनीर डाले।

  6. 6

    तैयार है स्वादिस्ट स्टफड मखमली टमाटर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
पर
Sangli
I love cooking n eating
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Chapati bn gyee h bs stuffed tomato k intezaar h anjali

Similar Recipes