ग्रीन मसाला एग करी / पालक करी (Green masala egg curry / palak curry recipe in hindi)

Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
Chennai

#dec

ग्रीन एग मसाला करी बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भी होती है I यह महाराष्ट्रियन व्यंजन है I

आजकल हरी सब्जियों का मौसम है तो आज मैंने पालक एग करी बनाया I डिनर के लिए सबसे बढ़िया और नयी रेसिपी है I

इसे आप जरूर बनाएगा I

ग्रीन मसाला एग करी / पालक करी (Green masala egg curry / palak curry recipe in hindi)

#dec

ग्रीन एग मसाला करी बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भी होती है I यह महाराष्ट्रियन व्यंजन है I

आजकल हरी सब्जियों का मौसम है तो आज मैंने पालक एग करी बनाया I डिनर के लिए सबसे बढ़िया और नयी रेसिपी है I

इसे आप जरूर बनाएगा I

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1 बड़ा कप पालक
  2. 1प्याज मध्यम आकार का
  3. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  4. 4कलियाँ लहसुन
  5. 1/2 इंचअदरक
  6. 7-8बादाम
  7. 1/2 कपसूखा नारियल(कद्दूकस किया हुआ)
  8. 1 चम्मच जीरा
  9. 1बड़ा तेज पत्ता
  10. 3-4सूखी लाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मच हल्दी
  12. 1चम्मच धनिया पाउडर
  13. 2टमाटर मध्यम आकार में
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 2-3 बडे चम्मच कुकिंग तेल
  16. 2 चुटकीलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/3 चम्मच जीरा पाउडर
  18. 1क्यूब बटर
  19. 4उबले अंडे
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 2 चम्मचधनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिक्सर जार में बादाम, कटा हुआ प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर उसका पेस्ट बना लीजिए I

  2. 2

    अब कढ़ाई या पेन में तेल डालिए और मध्यम आँच पर गरम कीजिए I इसके बाद गरम तेल में जीरा, तेज पत्ता, सूखी लाल मिर्च डालिए और 2 से 3 मिनट तक कम आँच पर भुने I

  3. 3

    अब हल्दी और धनिया पाउडर डालकर कम आँच पर 1 मिनट तक भुने I

  4. 4

    अब पिसा हुआ पेस्ट डालकर 3 से 4 मिनट तक भुने उसके बाद कद्दूकस किया सूखा नारियल डालकर 2 से 3 मिनट तक चलाते हुए भुने I आंच को जरूरत के अनुसार कम या मध्यम रखें I

  5. 5

    अब टमाटर और स्वादानुसार नमक डालकर उसके गलने तक और मसालों के थोड़ा तेल छोड़ने तक ढककर पकाए और बीच बीच में टमाटर को चलाते रहें I गैस की आंच को जरूरत के अनुसार कम या मध्यम रखें I

  6. 6

    अब पालक और गरम मसाला डालकर 2-3 मिनट तक या पालक के थोड़ा गलने तक पकाए I और बीच बीच में चलाते रहें I और ठंडा करने के लिए रख लीजिए I

  7. 7

    अब उबालें हुए अंडे को बीच से काटकर 2 टुकड़े कीजिए I अब एक पेन लीजिए उसमें बटर डालिए और कम आँच पर रखिए I अब उसमें जीरा पाउडर, 1 चुटकी लाल मिर्च पाउडर डालकर थोड़ा भुने I

  8. 8

    मसाला भूनने पर अंडे का ऊपरी सिरा मसालों के ऊपर रखें और 2-3 मिनट तक गोल्डन ब्राउन होने तक भुने I

  9. 9

    इसी प्रकार से बाकी अंडों को भी रखकर भुने I आंच मध्यम रखें I ऊपरी सिरा भूनने के बाद अंडों को ध्यानपूर्वक पलटकर नीचे के सिरे को 2 मिनट तक गोल्डन ब्राउन होने तक भुने और गैस बंद कर दें I

  10. 10

    अब पालक का मिश्रण ठंडा हो चुका है उसे मिक्सर जार में डालकर पेस्ट बना लें I

  11. 11

    अब पालक के पेस्ट को कढ़ाई में डालकर 1/2 गिलास पानी या आपको गाड़ा या पतला जैसा करी चाहिए उसी हिसाब से पानी डालिए और एक उबाल आने पर 2 से 3 मिनट कम आँच पर पकाए और गैस बंद कर दें I

  12. 12

    अब हमारी करी भी तैयार है और अंडे भी I जब आपको सर्व करने हो आप पालक करी के ऊपर भुने अंडे रखकर धनिया पत्ती से सजाएँ और रोटी, चावल, नान के साथ सर्व कीजिये I धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
पर
Chennai

Similar Recipes