मावा गुझिया (mawa gujia recipe in hindi)

Indira Agnihotri
Indira Agnihotri @cook_19424939
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
10,12 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 250 ग्राममावा
  3. 1 कपचीनी पाउडर
  4. 1 छोटा चम्मचइलायची
  5. 8-10बादाम टुकड़ों में कटे हुए
  6. 1 बड़ा चम्मच नारियल पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए घी या तेल

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    सबसे पहले माध्यम आंच में एक कड़ाही में मावा को सुनहरा होने तक भू लें। 
    जब मावा हल्का ठंडा हो जाए तो इसमें, चीनी, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 

  2. 2

    अब एक बर्तन में मैदा डालें इसमें 5 छोटा चम्मच घी और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर आटा गूंद लें। 
    तैयार आटे को 15 मिनट तक गीले कपड़े से ढककर रख दें।

  3. 3

    अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें। 
    एक लोई लें और इसकी पूरी बेल लें। बेलने के लिए तेल का प्रयोग करें। 
    तैयार पूरी को गुझिया मेकर में रखें और इसके बीच में 1 बड़ा चम्मच भरावन का मिश्रण रखकर फोल्डर बंद कर दें।

  4. 4

    इसी तरीके से सारी गुझिया तैयार कर लें।गुझियों को प्लेट में रखें और कपड़े से ढकते जाएं।

  5. 5

    अब मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल या घी गर्म होने के लिए रखें। 
    जब तेल गर्म हो जाए तो आंच धीमी कर दें, और इसमें 3,4गुझिया डालकर सुनहरा होने तक तल लें। 

  6. 6

    हमारी गुझिया तैयार हैं।जिन्हें ठंडा कर आप एयर टाइट कंटेनर में रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indira Agnihotri
Indira Agnihotri @cook_19424939
पर

कमैंट्स

Similar Recipes