मावा गुझिया (mawa gujiya recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1.45मिनट
15-20 लोग
  1. 500 ग्राममैदा,
  2. 1 चम्मच मीठा सोडा,
  3. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल,
  4. 2 चम्मचदेसी घी,
  5. 300 ग्राममावा,
  6. 100 ग्राम,नारियल बुरा
  7. 50-50 ग्राम काजू,बादाम,किशमिश, पिस्ता
  8. 2 चम्मचचीनी पाउडर

कुकिंग निर्देश

1.45मिनट
  1. 1

    मैदे को छान कर उसमें सोडा ओर घी डाल कर अच्छे से मिला ले ।फिर थोड़ी थोड़ी पानी डाल कर सॉफ्ट आटा तैयार करे और इसे ढ़क कर रख दें।

  2. 2

    अब एक पैन गर्म करें उसमे 1स्पून घी को डालें ।अब हल्कि आँच पर काजू,बादाम,पिस्ता को भुन कर निकाल ले ।और उसी पैन में मावा को डाल दे।जब मावा गर्म हो जाये तो गैस बंद कर दे।अब इसमे काजू,बादाम पिस्ता को छोटे छोटे काट कर डाले किशमिश डाले, नारियल बुरा भी डाल कर अच्छे से मिलाए।जब मिक्सर ठंडी हो जाये तो चीनी पाउडर मिलाये ।अब आटे को फिर से थोड़ी मले ओर सॉफ्ट करे।अब छोटी छोटी लोई ले ओर पूरी बेले ओर पूरी के बीच मे 1स्पून मिक्सर को डाले और किनारे पर हल्के से पानी लगा कर गुझिया का आकार दे या फ्रेम में डाल कर ब

  3. 3

    बनाये ।जब सारी गुझियों को भर ले ।तब पैन को गर्म करें उसमे तेल डाल कर गरम करे ।जब तेल अच्छे से गर्म हो जाये तो गैस कम कर दे और धीमे आँच पर गुझिया को गोल्डेन फ्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes