मावा गुजिया (Mawa gujiya recipe in hindi)

Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
5 सर्विंग
  1. 2 कटोरी मैदा
  2. 1/4 कटोरी तेल
  3. 1/2 कपदूध
  4. 200 ग्रामफीका मावा
  5. 1/2 कटोरी काजू बादाम की कतरन
  6. 1/2 कटोरी खोपरे का लच्छा
  7. 2 चम्मचचिरोंजी
  8. 2 चम्मचकिशमिश
  9. 2 चम्मचशक्कर का बूरा
  10. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  11. 1 चुटकीकेसर
  12. 2 कटोरी शक्कर
  13. 1 कटोरी पानी
  14. आवश्यकता अनुसार घी तलने के लिए
  15. आवश्यकता अनुसारपिस्ता कतरन सजावट के लिए
  16. 1चांदी वरख

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    मैदा छान कर उसमे तेल डालकर मिक्स करें मुठ्ठी बने उतना तेल डाले। फिर पानी से टाइट आटा गूंथ लें।

  2. 2

    अब कड़ाई में दूध और मावा डाले उसको अच्छे से मिक्स करें। फिर उसमे सारे ड्राय फ्रूट डाले।

  3. 3

    लास्ट में उसमे शक्कर बूरा और 2 चुटकी इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें और ठंडा करने के लिए रखे।

  4. 4

    फिर आटे में से छोटी पूरी बेले उसके बीच मावे वाला मिश्रण रखे उसको पेक करे।

  5. 5

    साइड से उसकी डिजाइन बनाएं फिर घी में मीडियम आंच पर डीप फ्राई करें। सुनहरी होने तक तल लें।

  6. 6

    दूसरे बरतन में चाशनी बनाएं। चासनी में शक्कर, पानी, इलायची, केसर डालकर 2 तार वाली चासनी बनाएं। फिर उसमे गुजिया डालकर 1/2 घंटे बाद निकाल लें।

  7. 7

    फिर उसको पिस्ता कतरन और चांदी वरख़ से गार्निश करें। तैयार है मावा गुजिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
पर

कमैंट्स

Similar Recipes