मैदे और बेसन की मठरी (Maida aur besan ki mathri recipe in hindi)

Deepika Sharma
Deepika Sharma @cook_20936736

मैदे और बेसन की मठरी (Maida aur besan ki mathri recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटे
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 250 ग्रामबेसन
  3. 25 ग्रामअजवाइन
  4. 50 ग्रामघी
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचनमक
  8. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटे
  1. 1

    सबसे पहले 250 ग्राम मैदे में नमक और अजवाइन क्रश करके डालदे फिर घी और पानी की मदद से आटा लगा ले और ऐसे ही 250 ग्राम बेसन में लाल मिर्च पावडर ओर हल्दी, नमक,अजवाइन डालके घी और पानी की मदद से आटा गूंथ लें ।ओर 15 मिंट रेस्ट के लिए रख दे ।

  2. 2

    15 मिंट रेस्ट के बाद गुथे हुए आटे की दो दो लोई बनाले ओर उसे रोटी जैसे गोल राउंड में बेल लें ।

  3. 3

    दोनो आटे की गोल आकार करने के बाद उन्हें एक के ऊपर एक रखकर बेल दे।

  4. 4

    इसके बाद बनाई हुई रोटी के आकार को मोड दे ।

  5. 5

    ओर फिर नाइफ की मदद से छोटी छोटी लोई काट ले।

  6. 6

    इसे थोड़ा थोड़ा बेल लें।ओर कढ़ाई में स्लो फ्लैम में तेल डालकर गरम करले ओर बनाई हुई मठरियों को सेक ले।

  7. 7

    सिकने के बाद उसे किसी प्लेट या बाउल में निकल ले।क्रिस्पी मठरी बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Sharma
Deepika Sharma @cook_20936736
पर

कमैंट्स

Similar Recipes