बथुए का रायता (Bathue ka Raita recipe in hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

बथुआ -हरी पत्ते वाली सब्जी है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है ।इसका रायता बहुत स्वादिष्ट होता है आप इसे आसानी से बना सकते है ,इसकी तासीर गर्म होती है। यह सर्दियों में मिलता है। इसकी कढी़ ,पूरी, पराठे ,सब्जी आदि बना सकते हैं

बथुए का रायता (Bathue ka Raita recipe in hindi)

बथुआ -हरी पत्ते वाली सब्जी है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है ।इसका रायता बहुत स्वादिष्ट होता है आप इसे आसानी से बना सकते है ,इसकी तासीर गर्म होती है। यह सर्दियों में मिलता है। इसकी कढी़ ,पूरी, पराठे ,सब्जी आदि बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3-4 लोग
  1. 250 ग्रामबथुआ
  2. 1/2 किलोगाढ़ा दही
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचसूखा पुदीना पाउडर
  7. 1/4 चम्मचकाला नमक
  8. 2 चुटकीचीनी
  9. आवश्यकतानुसारपुदीना की पत्तियां सजाने के लिए
  10. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बथुए की मोटी मोटी डंडियां अलग कर लें और पत्तियों को साफ पानी में डाल कर दो- तीन बार धो लें। अब एक बर्तन में पानी डालकर गर्म करें फिर इसमें बथुआ डालकर एक से दो उबाल आने तक पकाएं। 10 मिनट तक उसी पानी में रहने दें। फिर बथुए को एक चलनी में निकाल लें।

  2. 2

    ठंडा होने पर दोनों हाथों से दबाकर उसका सारा पानी निचोड़ लें और सिल बट्टे पर दरदरा पीसकर पेस्ट बना लें। एक बर्तन में गाढ़ा दही लें और उसे फेंटें। दही में नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक, सूखा पुदीना पाउडर, चीनी डालकर हिलाएं।

  3. 3

    अब इसमें बथुए का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से हिलाएं।

  4. 4

    सर्विंग बाउल में निकाल कर चुटकी भर लाल मिर्च, जीरा पाउडर और पुदीना की पत्तियों से सजाएं। लीजिए तैयार है स्वादिष्ट बथुए का रायता। आप चाहे तो इसमें हींग और जीरा का तड़का भी लगा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

कमैंट्स

Similar Recipes