मलाई कोफ्ता (Malai Kofta recipe in hindi)

Shikha Sharma
Shikha Sharma @cook_21273044

#ps
मलाई कोफ्ता बहुत ही टेस्टी लगते है।
आप इन्हें पूरी,रोटी,चावल के साथ खा सकते है। और जो लोग प्याज लहसुन नही खाते उनके लिए भी अच्छा है। तथा मेरे घर मे पूजा थी। तो मैंने बनाये थे बिना प्याज लहसुन के ।

मलाई कोफ्ता (Malai Kofta recipe in hindi)

#ps
मलाई कोफ्ता बहुत ही टेस्टी लगते है।
आप इन्हें पूरी,रोटी,चावल के साथ खा सकते है। और जो लोग प्याज लहसुन नही खाते उनके लिए भी अच्छा है। तथा मेरे घर मे पूजा थी। तो मैंने बनाये थे बिना प्याज लहसुन के ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20  से 25 मिनट
  1. 3आलू मीडियम साइज के उबले हुए
  2. 100 ग्रामपनीर कद्दूकस किआ हुआ
  3. 4 टेबल स्पूनमैदा
  4. कोफ्ते के लिए सामग्री-
  5. जरुरतअनुसारतलने हेतु तेल
  6. 2 स्पूनहरा धनिया
  7. 2हरि मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक, लाल मिर्च
  9. ग्रेवी के लिये सामग्री*
  10. 2टमाटर बड़े आकार के
  11. 1"अदरक
  12. स्वादानुसारनमक
  13. स्वादानुसारलाल मिर्च
  14. स्वादानुसारगर्म मसाला
  15. स्वादानुसारधनिया पाउडर
  16. 1हरि मिर्च
  17. 1तेजपात
  18. 8-10काली मिर्च
  19. 4बड़ी इलायची
  20. 2छोटी इलायची
  21. थोड़ा जीरा
  22. 2-3दालचीनी
  23. 2लाल सुखी मिर्च
  24. 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  25. 1 छोटी चम्मच देगी लाल मिर्च
  26. 1 चम्मच क्रीम फ्रेश
  27. जरुरतअनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20  से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप ग्रेवी तैयार कर ले । इसके लिए आप सभी खड़े मसले +टमाटर+अदरक+हरि मिर्च को कड़ाई में तेल में डाले तथा नमक व अन्य मसाले डालकर थोड़ी देर ) ढक दे। इसके बाद जब थोड़ा ठंडा हो जाये तो मिक्सी में बारीक पीस ले तथा थोड़ा पानी डालकर पइसे।

  2. 2

    इसके बाद एक पैन में थोड़ा सा आयल ले तथा इसमें देगी लाल मिर्च डालकर स्लो गैस पर चलाये एंड ये पेस्ट पैन में डाले तथा 5-7 मिनट तक करे। इसके बाद इसमें फ्रेश क्रीम डाले,चाहे तो काजू पेस्ट भी डाल सकते है, तथा थोड़ी सी कसूरी मेथी,हरा धनिया डाले। आपकी ग्रेवी तैयार है।

  3. 3

    इसके बाद कोफ्ता बनाने के लिए आप आलू पनीर,मैदा, हरा धनिया,हरि मिर्च, नमक,लाल मिर्च को अच्छे से मिक्स करें। फिर हथेली में तेल लगाकर छोटी छोटी बॉल्स बनाये। इन बॉल्स को सूखे मैदे से करे जिससे ये अच्छे हो जाये और टूटा न।

  4. 4

    इसके बाद आप इन्हें मीडियम गैस पर डीप फ्राई कर ले। तथा नैपकिन पेर निकाल ले। अब आप गर्म गर्म ग्रेवी में डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shikha Sharma
Shikha Sharma @cook_21273044
पर

कमैंट्स

Similar Recipes