मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#GA4
#week20
#kofta
कुछ सब्जियां अपने बेहतरीन स्वाद के कारण हमेशा सदाबहार रहती हैं मलाई कोफ्ता उनमें से एक ऐसी ही सब्जी है जिसका नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है
मलाई कोफ्ता बहुत ही मशहूर रेसीपी है जो आलू और पनीर के बॉल्स और प्याज़ और टमाटर की बेहतरीन ग्रेवी से बनाई जाती है इसमें मलाई या कुकिंग क्रीम काफी डाली जाती है जिससे यह और भी क्रीमी लगती है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in hindi)

#GA4
#week20
#kofta
कुछ सब्जियां अपने बेहतरीन स्वाद के कारण हमेशा सदाबहार रहती हैं मलाई कोफ्ता उनमें से एक ऐसी ही सब्जी है जिसका नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है
मलाई कोफ्ता बहुत ही मशहूर रेसीपी है जो आलू और पनीर के बॉल्स और प्याज़ और टमाटर की बेहतरीन ग्रेवी से बनाई जाती है इसमें मलाई या कुकिंग क्रीम काफी डाली जाती है जिससे यह और भी क्रीमी लगती है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 minute
4-5 सर्विंग
  1. कोफ्ते के लिए:-
  2. 4बड़े आलू
  3. 150 ग्रामपनीर
  4. 4 टेबलस्पूनमैदा
  5. आवश्यकतानुसार काजू और नारियल का बुरा
  6. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  7. ग्रेवी के लिए:-
  8. 1तेजपत्ता पत्ता
  9. 3-4लौंग
  10. 4-5साबुत काली मिर्च
  11. 2-3छोटी इलायची
  12. 3प्याज
  13. 2टमाटर
  14. 5-6, कली लहसुन की
  15. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  16. 2हरी मिर्च
  17. 1 टीस्पूनखरबूजे के बीज
  18. आवश्यकतानुसार काजू
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1 टीस्पूनसूखी मेथी
  22. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  23. 4टीस्पूनन मलाई
  24. 2 टेबलस्पूनबटर और तेल

कुकिंग निर्देश

25 minute
  1. 1

    कोफ्ते बनाने के लिए आलू और पनीर को कद्दूकस कर लें दोनों को मिक्स करके उसमें नमक, गरम मसाला और 4 टेबलस्पून जितना मैदा मिक्स करें फिर एक लोई लेकर उसे रोल करके उसके बीच में काजू और नारियल का बुरा डालकर अच्छे से रोल कर लें

  2. 2

    फिर मैदे में अच्छे से कोट करके एक्स्ट्रा मैदा हटाकर रोल कर लें इस तरह सारे कोफ्ते तैयार कर लें फिर उसे डीप फ्राई कर ले

  3. 3

    अब ग्रेवी के लिए प्याज़ और टमाटर को रफली काट ले। फिर कढ़ाई में तेल डालकर तेजपत्ता, जीरा, दालचीनी का टुकड़ा, लौंग, साबुत काली मिर्च, छोटी इलायची डालकर 2 मिनट भूने फिर उसने प्याज़ काट और डाल दे प्याज को थोड़ा भूनकर इसमें लहसुन अदरक और हरी मिर्च डालें

  4. 4

    प्याज अच्छा ब्राउन हो जाए फिर उसमें टमाटर डाले मगजतरी और काजू डालकर भूने, टमाटर अच्छे से पक जाए फिर गैस ऑफ कर दे। ठंडा करके मिक्सर में पीस कर छान ले।

  5. 5
  6. 6

    कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें कश्मीरी लाल मिर्च डालें फिर तुरंत ग्रेवी डालकर 3-4 मिनट भूने उसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,गरम मसाला डालें । मलाई और सूखी मेथी भी डाल दे अच्छे से मिक्स करें आवश्यकतानुसार पानी डालें ग्रेवी जितनी आपको गाढ़ी रखनी है उसके हिसाब से डालें और 2 मिनट ढक्कर धीमी आंच पर रखें। ग्रेवी तैयार है

  7. 7

    सर्व करते समय सर्विंग बाउल में पहले कोफ्ते डाले फिर ऊपर से ग्रेवी डालें और मलाई डाले और थोड़ा बटर भी डाले। हरे धनिया से गार्निश करें

  8. 8
  9. 9

    मलाई कोफ्ते को आप अपनी मनपसंद चपाती के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

कमैंट्स (9)

Similar Recipes