मलाई कोफ्ता (malai kofta recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#sep #aloo
मलाई कोफ्ता बहुत ही लाजवाब और स्वादिष्ट डिश है.... मलाई कोफ्ता रोटी, नान, कुलचा, पराठा किसी भी चीज़ के साथ खाया जा सकता है...
यह एक बहुत ही सदाबहार सब्ज़ी है....इसे आप किसी भी मौसम मे बना सकते है....

मलाई कोफ्ता (malai kofta recipe in Hindi)

#sep #aloo
मलाई कोफ्ता बहुत ही लाजवाब और स्वादिष्ट डिश है.... मलाई कोफ्ता रोटी, नान, कुलचा, पराठा किसी भी चीज़ के साथ खाया जा सकता है...
यह एक बहुत ही सदाबहार सब्ज़ी है....इसे आप किसी भी मौसम मे बना सकते है....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामपनीर
  2. 2 आलू उबले हुये
  3. 6-7काजू बारीक टुकड़े काट लीजिये
  4. 2 बड़े चम्मचमलाई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2- 3 चम्मचअरारोट
  7. आवश्यकतानुसारतेल कोफ्ते तलने के लिये
  8. तरी बनाने के लिये -
  9. 2प्याज़ मध्यम आकार के
  10. 4 कलीलहसुन
  11. 1 चम्मचखोया
  12. 1 कपदही
  13. 3-4टमाटर
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1 इंचअदरक लम्बा टुकड़ा
  16. 1-2 चम्मचतेल
  17. 2 पिंचहींग
  18. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  19. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  21. 1/4 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  22. 1/2 कपक्रीम या मलाई
  23. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  24. 1 चम्मचहरा धनियां बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    पनीर को कद्दूकस कर लीजिये.
    आलू को भी छील कर कद्दूकस कर लीजिये.
    पनीर, आलू, अरारोट और नमक को मिला कर, हाथ से मल मल कर आटे की तरह गूथ लीजिये, मिश्रण से एक नींबूके बराबर गोले बना लीजिये

  2. 2

    इन गोलों में मलाई, बारीक काजू भर कर सारे गोले बना लीजिये.

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गोलों को एक एक करके कढाई में डालिये.

    4-5 कोफ्ते एक बार में तल लीजिये, इन्हें सुनहरा होने तक तल लीजिये.
    इसी तरह सारे कोफ्ते तलिए.

  3. 3

    सब्जी की तरी तैयार करने के लिये------
    प्याज़, लहसुन, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक, मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.
    कढाई में तेल डाल कर गरम करिये.
    गरम तेल में हींग, जीरा डालिये.
    जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, डाले अब इसमें पिसा हुआ पेस्ट,खोया डाल कर तब तक भुनिये जब तक तेल न छोड़ दे.

  4. 4

    अब इसमें मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये.
    दही डलिये दो मिनट बाद अब इस मसाले में क्रीम या मलाई डालिये और मसाले को जब तक भूनिये
    तब तक कि मसाले के ऊपर तेल तैरता न दिखाई देने लगे.
    मसाले में 2 कप पानी डाल दीजिये. तरी को उबाल आने तक चमचे से चलाते रहें.

  5. 5

    तरी में गरम मसाला और नमक भी डाल दीजिये, उबाल आने तक पकाइए पनीर कोफ्ते के लिये तरी तैयार है, तरी में कोफ्ते डाल कर मिला दीजिये.

    गैस बन्द कर दीजिये.
    सब्जी को 2-3 मिनट के लिये ढक कर रख दीजिये.

    मलाई कोफ्ता तैयार है.हरे धनिये से सजा के गरमा गरम रोटी या चावल के साथ परोसिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes