बूंदी की सब्जी (Boondi ki Sabzi recipe in hindi)

Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. नमक
  3. 2प्याज
  4. 2-3लहसुन
  5. 2हरीमिर्च
  6. जरुरत अनुसारधनिया पत्ती
  7. जरुरत अनुसारहल्दी लालमिर्च धनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेसन को लें और उसमें थोड़ा सा नमक डालकर गाढा घोल बनाएं।

  2. 2

    अब थोड़ा रखे और थोड़ा पानी डालकर घोले।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरमकर मोटे छेद वाले छारा से बूंदी बनाएं।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम कर जीरा राई हरीमिर्च डाले ।

  5. 5

    अब लहसुन और प्याज को भूने

  6. 6

    अब हल्दी लालमिर्च धनिया पाउडर डालकर भूने ।

  7. 7

    यदि आपके पास टमाटर हो डाले मेरे पास नहीं थे 😞

  8. 8

    अब बूंदी को डालकर मिलाएं। अब थोड़ा पानी छिड़के ।

  9. 9

    तैयार सब्जी में धनिया पत्ती डालकर गरम-गरम सर्व करें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes