आलू पालक की सब्जी (Aloo palak ki sabzi recipe in hindi)

Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
INDIA

आलू पालक की सब्जी (Aloo palak ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू - बड़े
  2. 200 ग्रामपालक -
  3. 2प्याज (बारीक कटे हुए)
  4. 2टमाटर (पीसे हुए)
  5. 1/2 चम्मचअदरक - छोटा टुकड़ा
  6. 2हरी मिर्च -
  7. 7कलियां लहसुन -
  8. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  9. 3 टी स्पूनघी -
  10. 1 टी स्पूनजीरा -
  11. 1तेज पत्ता
  12. स्वादानुसार नमक
  13. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर -
  14. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर -
  15. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर -
  16. 1 टी स्पूनगरम मसाला -
  17. 3 टी स्पूनमलाई -
  18. आवश्यकता अनुसार तेल - आलू तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक को अच्छी तरह से साफ कर उसे पानी से धोकर ५ मिनट तक उबालें।

  2. 2

    फिर उसे ठंडा करके उसमें थोड़ा सा हरा धनिया, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च डालकर मिक्सर में पीस लें।

  3. 3

    आलू के छोटे छोटे टुकड़े कर लें और उसे गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलें।

  4. 4

    एक बर्तन में घी गरम करें फिर उसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक पकाएं फिर उसमें पीसे हुए टमाटर डालकर अच्छी तरह से हिलाएं। २ से ३ मिनट बाद उसमें नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से हिलाएं।

  5. 5

    फिर उसमें तले हुए आलू डालकर हिलाएं। फिर उसमें पीसा हुआ पालक और मलाई डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें, थोड़ा सा पानी डालकर २ मिनट तक पकाएं। ऊपर मलाई डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
पर
INDIA

कमैंट्स

Similar Recipes