बालूशाही (Balushahi recipe in hindi)

Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358

Home challenge
#home #morning

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 कपघी
  3. 1/4 कपपानी
  4. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. चाशनी के लिए
  6. 1 कपशक्कर
  7. 1/2 कपपानी
  8. 25कली केसर
  9. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  10. 1/2नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक परात में मैदा लें अब इसमें बेकिंग पाउडर डालकर उसे मिला लें अब इसमें घी और पानी डालकर उसे बाईंड कर लें ध्यान रखें की ज्यादा मसलना नहीं है बस आटे को बाईंड करना है। अब उसे २० मिनट के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    चाशनी के लिए एक पेन में पानी और शक्कर डालकर एक तारी चाछनी बनाए। अब गैस से उतार कर उसमें इलायची पाउडर और पानी में भिगोए केसर की कलीयां डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गरम करें और आटे के छोटे छोटे गोल आकार बालूशाही बना लें। तेल को check करें। तेल न ज्यादा गरम होना चाहिए और न ज्यादा थोड़ा।ध्यान रहे कि तेल ज्यादा गरम हुआ तो बालूशाही फुलेगी नहीं। इसलिए normal गरम तेल में ही तलना है।एक बार बालूशाही तेल में डालें तो उसे बार बार पलटी न करें। सिर्फ तेल में डालें और जब वो फुलकर तेल में तैरने लगे तो उसे पलटाकर दूसरी ओर से भी भूरा होने तक तल लें।

  4. 4

    अब ये बालूशाही चाशनी में डालें।ध्या रहें की चाशनी room temperature की हो। अब २ मिनट में बालूशाही को चाशनी से निकल लें और पिस्ता से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358
पर

Similar Recipes