चना घुघनी (Chana Ghughni Recipe in Hindi)

Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49

आज हम बहुत ही आसान और साधारण सा व्यंजन बनाएंगे जो हमारे बिहार में बहुत ही प्रसिद्ध है। इसे हम सत्तू लिट्टी, भुना चुरा, चावल या पराठा किसी के भी साथ मज़े से खाते हैं।
#home
#mealtime
#weak3

चना घुघनी (Chana Ghughni Recipe in Hindi)

आज हम बहुत ही आसान और साधारण सा व्यंजन बनाएंगे जो हमारे बिहार में बहुत ही प्रसिद्ध है। इसे हम सत्तू लिट्टी, भुना चुरा, चावल या पराठा किसी के भी साथ मज़े से खाते हैं।
#home
#mealtime
#weak3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
५-६ लोग
  1. 2-3 कपकाला चना
  2. 3-4प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2तेजपत्ता
  6. 1 चम्मचखड़ा जीरा
  7. 2-3सूखी लाल मिर्च
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1-2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  15. 3-4 चम्मचसरसो तेल
  16. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले काले चने को ५-६ घंटे के लिए पानी में फूलने रख देंगे, उसके बाद छान कर अलग रख देंगे। प्याज और टमाटर को काट लेंगे।

  2. 2

    अब एक कुकर गरम करेंगे उसमें तेल डालेंगे। प्लेट में दिखाई गई सारी सामग्री डाल देंगे। उसके बाद प्याज डाल कर भुनेगे।

  3. 3

    अदरक लहसुन का पेस्ट, टमाटर और सूखे मसाले डाल कर अच्छे से भून लेंगे। मध्यम आंच पर सब भून लेंगे।

  4. 4

    कश्मीरी लाल मिर्च डालेंगे, और टमाटर, प्याज गलने तक भुजेंगें। चना भी डाल देंगे।

  5. 5

    चना भूनते समय कसूरी मेथी और धनिया पत्ता भी डालेंगे। अब २ कप पानी डाल कुकर बंद करेंगे। आंच धीमी कर के ३-४ सिटी आने देंगे।

  6. 6

    गैस बंद करके सर्विंग बाउल में निकाल लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
पर

Similar Recipes