वेजिटेबल मसाला मुठिया (Vegetable masala muthiya recipe in Hindi)

Pratibha Bhargava
Pratibha Bhargava @cook_22270172
Jaipur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 लोगो के लिए
  1. इडली बनाने के लिए सामग्री -
  2. 100 ग्रामबेसन
  3. 100 ग्रामआटा
  4. 100 ग्रामसूजी
  5. 1 शिमला मिर्च (बारीक कटी)
  6. 1प्याज (बारीक कटा)
  7. 1/4 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
  8. 2 टेबल स्पूनईनो
  9. स्वादानुसारनमक
  10. जरुरतअनुसारपानी घोल बनाने के लिए
  11. पेस्ट बनाने के लिए सामग्री -
  12. 3-4प्याज (कद्दूकस किया हुआ)
  13. 6टमाटर (कद्दूकस किया हुआ)
  14. 8-10लहसुन की कलियाँ (पिसा हुआ)
  15. 5-6कढ़ी पत्ता
  16. 1/2 टेबल स्पून जीरा
  17. 1/2 टेबल स्पूनराई
  18. 1/2 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
  19. 2 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  20. 1/4 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
  21. 1/4 टेबल स्पूनगरम मसाला
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 2 सर्विंग स्पून तेल
  24. गार्निश के लिए सामग्री -
  25. 1खीरा
  26. 2 प्याज
  27. 2टमाटर
  28. स्वादानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में बेसन, सूजी, आटा लेंगे। फिर इसमें हल्दी पाउडर, नमक डालकर घोल बनायेंगे। घोल बनाते समय पानी थोड़ी थोड़ी मात्रा में डाले। घोल थोड़ा गाढ़ा ही रखना है। अब इस घोल में बारीक कटी शिमला मिर्च और बारीक कटा प्याज डालेंगे और अच्छे से मिला लेंगे। हमे ये ध्यान रखना है कि ईनो हम तभी डाले जब हम इडली बनाने के लिए तैयार है। इडली के सांचे को तेल से ग्रीस कर लेंगे, जिससे इडली चिपकेगी नही। अब हम इडली ओवन में इडली तैयार करेंगे।

  2. 2

    अब हम पेस्ट बनाएंगे। पेस्ट बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल डालेंगे। तेल के गरम होने पर जीरा,राई का तड़का देंगे और साथ ही कढ़ी पत्ता डाल देंगे। अब हम घिसा प्याज डालेंगे और प्याज को सुनहरा होने तक भूनेंगे। अब हम लहसुन डालकर एक मिनिट तक भूनेंगे। अब हम टमाटर डालकर इसमे सारे मसाले (हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर) डालकर 2-3 मिनिट अच्छे से भूनेंगे अब हम इस पेस्ट में तैयार की हुई इडली डालकर 2-3 मिनिट तक चलाएंगे। अब हमारी वेजिटेबल मसाला मुठिया तैयार है।

  3. 3

    अब हम इसे गार्निश करने के लिए खीरा, प्याज, टमाटर, धनिया पत्ती का प्रयोग करेंगे। आप अपने अनुसार गार्निश कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratibha Bhargava
Pratibha Bhargava @cook_22270172
पर
Jaipur

Similar Recipes